Move to Jagran APP

Chhath Puja 2024: 'ले अइनी सूप-दउरा, छठी मइया घरे आईं रउरा...', छठ की धूम के बीच महंगाई की मार, फिर भी 200 करोड़ से अधिक का कारोबार

छठ पूजा के दौरान बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। दउरा सूप फल सब्जियां और पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ नजर आई। इस साल छठ महापर्व पर महंगाई की मार भी देखने को मिली। फल से बर्तनों तक सभी के दाम में इजाफा हुआ। बावजूद इसके आस्था महंगाई पर भारी पड़ी। छठ में लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

By verendra Rawat Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 08 Nov 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
छठ पूजा पर शहर के बाजार गुलजार
जागरण संवाददाता, रांची। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहरों की सड़कों और बाजारों में काफी रौनक देखने को मिलाी। बाजार में चारों तरफ दुकानों पर लोग दउरा, बीना, चमचमाती पीतल और कांसा से बनी हंडी, करछूल, कड़ाही, लोटा, गिलास और पूजा में लगने वाले फल सेब, केला, नारियल, गन्ना, पानी फल, अदरक और हल्दी आदि खरीदने के लिए जुटे रहे। इस दौरान फलों से लेकर बर्तन तक के दाम में महंगाई का असर देखने को मिला। बावजूद इसके लोगों ने जमकर खरीदारी की। छठ महापर्व पर लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ।

महापर्व पर शहर के विभिन्न फल बाजारों, अपर बाजार, डेली मार्केट, हरमू और लालपुर बाजार में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के फल उपलब्ध रहे। लगभग सभी फल मंडियों में इन फलों के दाम समान देखने को मिला। इस दौरान मार्ट और ऑनलाइन का बाजार भी गुलजार रहा।

छठ पूजा को लेकर ओपन बाजार के साथ-साथ मार्ट में भी काफी भीड़ देखने को मिली है। छठ पूजा के दूसरे दिन 6 नवंबर को बाजार में 200 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री हुई है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बताया कि दीपावली, विश्वकर्मा के बाद छठ पर ही लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं। इस छठ पूजा में 200 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी हुई है। वहीं ऑफलाइन मार्ट, मॉल के अलावा ऑनलाइन बाजार से भी लोगों ने जमकर खरीदारी की है।

रांची बाजार में फलों के दाम

सेब- 100-120 किलो

अमरूद- 60-80 किलो

शरीफा- 70-80 किलो

पानी फल (सिंघाड़ा)- 50-60 किलो

अनार- 250-300 किलो

अंगूर-  400-450 किलो

अनानास- 180-200 जोड़ा

गागल- 60-80 जोड़ा

आंवला-  50-60 किलो

नारियल- 45-60 प्रति पीस

गन्ना- 20-40 प्रति पीस

अदरक- 40-60 मुट्ठा

हल्दी- 60-80 मुट्ठा

मूली- 20-25 रुपये

इस साल सभी फलों की कीमत में 20-25 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। बाजार में सभी फलों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की गई। महंगाई होने के बावजूद भी मंहगाई पर आस्था भारी पड़ी है, मांग में कोई कमी नहीं आई है।

पूजा में लगने वाली मिट्टी से बनी सामग्री की कीमत

हाथी कोसी- 200-350 रूपये

दीया ढक्कन- 60-90 रुपये

सरपोश- 10-35 रुपये

कोसी- 10-30 रुपये

कलश- 40-200 रुपये

चूल्हा- 100-150 रुपये

दीया- 10-12 ( दर्जन)

पूजा के उपयोग में आने वाले बर्तनों की कीमत

आमतौर पर पूजा में पीतल या कांसा के बर्तनों का ही ज्यादातर प्रयोग किया जाता है। पीतल और कांसा के कठौती की कीमत 850-880 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिली।

वहीं अपर बाजार के दुकानदार उमेश गुप्ता बताते हैं कि सूप 850 रूपये प्रति किलो, हंडी 880 रूपये किलो, झंझरा 300-500 रूपये प्रति पीस, करछूल 300-550 रूपये प्रति पीस, कड़ाही 850 रुपये किलो, लोहे का चूल्हा 600-650 रूपये, बाल्टी 500- 850 रूपये, थाली 800-850 रूपये किलो, लोटा 800-900 रूपये किलो, गिलास 700-900 रूपये किलो, दीया 70-250 रूपये पीस के हिसाब से मिला।

ये भी पढ़ें- 

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के आखिरी दिन व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य, सामने आईं तस्वीरें

Bihar Weather: सर्दी की दस्तक के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।