Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर महंगाई की मार, अबकी बार केला 400 पार
छठ पूजा 2024 में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। फल-फूलों के दाम आसमान छू रहे हैं। मटर छीमी और परेरा 120 रुपये पाव और 400 रुपये किलो बिक रहा है। केले की कांधी 400 से 600 रुपये में बिक रही है। बावजूद इसके बाजार में लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। महंगाई त्योहार पर बेअसर नजर आ रही है।
जागरण संवाददाता रांची। आस्था के 4 दिवसीय छठ महापर्व पर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एक ओर जहां लोग विधि-विधान से छठी मइया का पूजन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ छठ पूजा के सामान से बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं। बाजारों में उमड़ती भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है, माना पूरा शहर खरीदारी में लगा है। छठ पूजा के दौरान पूजा सामग्री के साथ ही सबसे ज्यादा डिमांड फल-फूल की है, जिसपर महंगाई की मार देखने को मिल रही है।
छठ महापर्व पर फल के दाम में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। वहीं मटर छीमी और परेरा के दाम में भी काफी इजाफा हुआ है। मटर छीमी और परेरा बाजार में 120 रुपये पाव और 400 रुपये किलो बिक रहा है। महंगाई ने इस साल लोगों की कमर तोड़ दी है। हालांकि, पूजा के कारण लोग महंगाई पर चुप हैं।
इसके अलावा केले की कांधी 400 से 600 रुपये में बिक रही है। इस साल केला आंध्र प्रदेश बंगाल से बड़े पैमाने पर पहुंचा है। थोक बाजार के व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 20 प्रतिशत अधिक माल पहुंचा है।
इसके अलावा कश्मीर से सेब, महाराष्ट्र से संतरा, आंध्र और बंगाल से डाभ और आंका से नारियल पहुंच रहा है। इसके अलावा बाजार में सकरकंद 80 रुपये किलो, बड़ा बेर 120 रुपये किल्ले, आंवला 80 हपये किलो, नया अदरक 120 रुपये किलो, नथा मूली 60 रुपये किलो, तीनफला 60 रुपये पाव और अनानास 60 रुपये पीस बिक रहा है।
बाजार में ग्राहकों की भीड़
बाजार में चारों तरफ ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि हर कोई फल, फूल और बर्तनों की खरीदारी में जुटा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।छठ पर्व का तीसरा दिन
आज छठ पर्व का तीसरा दिन है। 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई । पहले दिन महिलाओं ने घिया की सब्जी और चावल खाकर व्रत का संकल्प लिया। दूसरा दिन खरने का होता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद पकवान बनाए जाते हैं। इनकों खाने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखता है। आज छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठव्रती पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे। वहीं छठ महापर्व के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।ये भी पढ़ें- Bihar Weather Today : छठ पर्व पर ठंड करेगी परेशान या मौसम रहेगा सामान्य? जानें वेदर अपडेट