Move to Jagran APP

Jharkhand News: 23 हाथियों के झुंड ने हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर मचाया उत्पात, 9.30 घंटे तक बाधित रहा परिचालन, 32 ट्रेनें प्रभावित

चक्रधरपुर रेलमंडल में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। रविवार की रात से ही हाथियों का झुंड बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास जमा हो गया जिससे ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह हाथियों के जंगल की ओर जाने के बाद ही ट्रेनों को 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सका। एलीफेंट जोन में अब ट्रेनें 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Mon, 21 Oct 2024 08:53 PM (IST)
Hero Image
हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर हाथियों का झुंड।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में हाथियों का झुंड आ जाने से हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में साढ़े नौ घंटे से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ गया। जानकारी के मुताबिक 23 हाथियों का झुंड रविवार की रात साढ़े सात बजे से बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी और आसपास खड़े हो गए। जिसके कारण रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रात में रोक दिया।

हाथियों की झुंड जब सोमवार की अहले सुबह उस क्षेत्र से चला गया तब वन विभाग ने ट्रेनों को 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से रफ्तार से चलाने की अनुमति दिया। इसके बाद अप रेल लाइन में सोमवार की अहले सुबह 04:35 बजे, डाउन रेल लाइन में सुबह 04:40 बजे के बाद से ट्रेनों का परिचालन 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से रफ्तार शुरू हुआ।

सोमवार की सुबह 10:00 बजे से एलीफेंट जोन में रेलवे ने ट्रेनों को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रही है। ज्ञात हो कि एक हफ्ते पहले इसी जगह हाथियों के झुंड को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसमें एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी थी। जबकि एक हाथी घायल हो गया था। वन विभाग के द्वारा घायल हाथी के बच्चे को इलाज के लिए नंदन कानन चिड़ियाघर ले जाया गया है।

बताया जा रहा है की हाथी के झुंड लापता हाथी के बच्चों को तलाश रही है। यही वजह है की झुंड वापस घटना स्थल पर लौट आया जहां एक हफ्ते पहले हादसे में हाथी के बच्चे हताहत हुए थे।

मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद थी और हाथियों को भगाने का प्रयास रातभर करते रहे। लेकिन सुबह होने के बाद ही हाथी जंगल की ओर गए। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन साढ़े नौ घंटे बाद बहाल हो पाया।

32 ट्रेनों को घंटों तक कंट्रोल करके रखा गया

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस को 11 घंटे, 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस को साढ़े दस घंटे, 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस तीन घंटे, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस नौ घंटे रोककर रखा गया।

वहीं, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस आठ घंटे, 22840 भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस नौ घंटे लेट रही।

इसके अलावा, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल साढ़े नौ घंटे, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल दस घंटे, 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे, 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल नौ घंटे सहित 32 ट्रेनें शामिल है। इन सभी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कंट्रोल कर रोक कर रखा गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।