Jharkhand: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव ड्यूटी वाले 14 वाहनों को क्यों किया गया ब्लैकलिस्ट? सामने आई बड़ी वजह
जिला परिवहन कार्यालय ने चुनावी कार्य में सहयोग न करने वाले 14 वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया है और उनका सीजर काट दिया गया है। ब्लैकलिस्ट होने पर इन वाहनों के टैक्स परमिट और इंश्योरेंस अमान्य हो जाएंगे और उन्हें सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं होगी। अगर जरूरत पड़ी तो और भी कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारी तेज है। इस बीच, चुनावी कार्य में सहयोग न करने वालों के खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय सख्त हो गया है। ऐसे 14 वाहनों को चिह्नित कर ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिनके मालिकों ने निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध कराने से इन्कार कर दिया है।
यह कदम तब उठाया गया जब परिवहन कोषांग द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी इन वाहन मालिकों ने वाहन उपलब्ध नहीं कराए और चुनावी कार्य में सहयोग करने से साफ मना कर दिया।
ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों का काटा था सीजर
ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों का सीजर पहले ही काटा जा चुका था। इनमें से कई वाहन मालिकों ने पहले चरण के चुनाव में वाहन उपलब्ध कराए थे, लेकिन इस बार उन्होंने सहयोग करने से मना कर दिया। कोषांग के अधिकारियों द्वारा संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस तरह की लापरवाही और असहयोग की शिकायत जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।ब्लैकलिस्ट होने पर क्या होगा असर
ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों के टैक्स, परमिट और इंश्योरेंस को अमान्य कर दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ब्लैकलिस्ट वाहन की दुर्घटना होती है, तो उसे इंश्योरेंस का लाभ भी नहीं मिलेगा। पकड़े जाने पर वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
300 वाहनों की जरूरत, असहयोग पर और होगी कार्रवाई
दूसर चरण के चुनावी प्रक्रिया के लिए सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्रों में 300 से अधिक वाहनों की आवश्यकता है। इनमें बसों के साथ-साथ चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए रविवार को वाहनों की तैनाती की जानी है।वहीं, दूसरी ओर, कुछ बस मालिकों ने भी पहले चरण में सहयोग नहीं किया था। ऐसी बसों की सूची तैयार कर ली गई है और उन्हें भी जल्द ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चुनाव कार्य में वाहन नहीं देने वालों पर कार्रवाई की गई है। ऐसे वाहनों की संख्या 14 है जिन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और भी वाहनों को चिह्नित किया गया है।- अखिलेश कुमार, डीटीओ, रांची
इन वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्ट
- जेएच01एपी - 6172
- जेएच01बीबी - 9200
- जेएच05एए - 5099
- जेएच01डीजी - 8468
- जेएच01सीयू - 3885
- जेएच01बीई - 9497
- जेएच01डीएच - 5047
- जेएच10एआर - 0855
- जेएच01एवाई - 2217
- जेएच24एम : 4730
- जेएच01बीई - 8277
- जेएच01सीआर - 7609
- जेएच02वाई - 0575
- जेएच09 वाई - 8392