Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों में पलामूवासियों को मिलेगी खुशखबरी, भूमि की समस्याओं का होगा निदान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    पलामू में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नावाटोली में इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सांसद विष्णु दयाल राम के प्रस्ताव पर स्टेडियम को स्वीकृति मिली जिसकी लागत 3.84 करोड़ है। स्टेडियम में खेल और मनोरंजन की कई सुविधाएं होंगी और इसके रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    पलामू को मिला नया इंडोर स्टेडियम राधाकृष्ण किशोर ने किया उद्घाटन। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को नावाटोली में आयोजित इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

    उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द पलामू वासियों को खास महल भूमि की समस्याओं से निदान मिलेगा और इस दुर्गा पूजा से दीपावली व छठ तक इन समस्याओं का समाधान करने संबंधी खुशखबरी मिल जाएगी।

    फिलहाल इस स्टेडियम के मरम्मती और रखरखाव के मुद्दों को लेकर भी जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। सांसद विष्णु दयाल राम ने नगर आयुक्त को स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड सरकार के माध्यम से विभागीय अड़चनों को दूर कर स्वीकृति प्रदान करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण की अनुमानित लागत 3 करोड़ 84 लाख 23 हजार 318 रुपए रखी गई है। स्टेडियम में एक आउटर वॉलीबॉल कोर्ट, एक आउटर स्विमिंग पुल, ग्राउंड फ्लोर पर योग और ध्यान केंद्र, वीआईपी विश्रामकक्ष, दो बैडमिंटन कोर्ट, प्रतीक्षालय और झारखंड संस्कृति भित्तिचित्र होंगे।

    प्रथम तल पर दो बैडमिंटन कोर्ट, थ्रीडी गेम्स, दो चेस, दो स्नूकर, दो टेबल टेनिस और एक जिम की व्यवस्था होगी। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि केवल स्टेडियम का निर्माण ही नहीं, बल्कि इसके रखरखाव पर भी ध्यान देना आवश्यक है।

    उन्होंने संवेदक और संबंधित अधिकारियों से कहा कि कराटे खेल खेलने की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। निर्माण कार्य को 22 दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि वे निगम क्षेत्र को संवारने का हर संभव प्रयास करती रही हैं और कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी निजी खर्च पर इसे दुरुस्त करने का काम करती रहेंगी।

    इस मौके पर भाजपा नेता अविनाश वर्मा, प्रफुल्ल सिंह, शिवकुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भोला पांडेय, मनीष कुमार, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप अकेला, सोमेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।