Garhwa News: पूजा समितियों से प्रशासन की अपील, नियमों का करें पालन, सुरक्षा को दें प्राथमिकता
गढ़वा के खरौंधी में दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया। यह त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है।

संवाद सूत्र, खरौंधी (गढ़वा)। मंगलवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे विभिन्न पूजा समिति के लोगो ने नवरात्रि में आयोजित पूजा की विस्तृत जानकारी दिया।
सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आस्था और परंपरा से जुड़े हुए त्योहार हैं, जिन्हें सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर मनाते हैं।
उन्होंने लोगो को बताया नवरात्रि और दशहरा पर्व पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। साथ ही पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को समय-समय पर सहयोग देते रहें।
बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का त्यौहार है। जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों से प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पर्व को सफल बनाने में सहयोग करने का अपील किया है।
उन्होंने थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
थाना प्रभारी ने पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा सभी लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेषकर जुलूस और पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें।
साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य नागरिक, विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
इनमें प्रमुख रूप से चंदनी मुखिया रामगहन मेहता, करीवाडीह मुखिया मंशा देवी, भाजपा नेता उपेंद्र दास, राजेश कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार प्रसाद यादव, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी डा. रामनाथ मेहता, देवबंश गुप्ता, विवेकानंद यादव, उपेंद्र भारती, धर्मेंद्र याद, मुकेश कुमार मेहता, राहुल कुमार कन्नौजिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।