रांची में कारोबारी को दुबई से मिली 10 करोड़ की रंगदारी की धमकी, प्रिंस खान के नाम से आया कॉल
रांची के व्यवसायी कृष्ण गोपालका को दुबई से प्रिंस खान नामक व्यक्ति ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है। धमकी में पैसे न देने पर जान से मारने की बात कही गई है। लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है। गोपालका के बेटे को भी धमकियां मिली हैं। आरोपी ने घर और ऑफिस की रेकी कर वीडियो भेजे हैं।

जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी रांची में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी कृष्ण गोपालका को दुबई से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को प्रिंस खान, दुबई बताया और कहा कि अगर रकम नहीं दी गई, तो कारोबारी और उनके बेटे को गोली मार दी जाएगी।
इस मामले में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। कारोबारी पीड़ित कृष्ण गोपालका का कहना है कि लालपुर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। कारोबारी ने बताया कि उन्हें पहले मोबाइल नंबर 9163475471 से वॉट्सऐप कॉल और धमकी भरे मैसेज मिले।
आरोपित ने खुद को दुबई से कॉल कर रहा प्रिंस खान बताया और सीधे तौर पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी। जब गोपालका ने उक्त नंबर को ब्लाक कर दिया, तो 15 सितंबर को उन्हें एक और विदेशी नंबर 447449856308 से दोबारा धमकी भरे मैसेज और वीडियो मिले। इसमें भी जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर नंबर ब्लाक किया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
बेटे को भी मिल रही धमकियां
कारोबारी का कहना है कि धमकियों का दायरा अब उनके बेटे तक पहुंच गया है। बेटे के मोबाइल नंबर 9006832051 पर भी उसी पहले नंबर से धमकी भरे वीडियो, फायरिंग क्लिप और वाइस मैसेज भेजे गए। आरोपित ने कहा, अपने पिता से कहो नंबर अनब्लॉक करे, नहीं तो सीधे ठोके जाएंगे। वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा फायरिंग किया जा रहा है।
घर और ऑफिस की निगरानी का वीडियो भी भेजा
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित ने पीड़ित के घर और आफिस की रिकॉर्डिंग भेजकर यह संकेत दिया कि उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। गोपालका ने संदेह जताया है कि रांची में बैठे आरोपित के सहयोगी उनकी रेकी कर रहे हैं और सारी जानकारी दुबई में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचा रहे हैं।
प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
कारोबारी के आवेदन पर लालपुर थाना प्रभारी ने तत्कॉल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। इस गंभीर मामले की जांच का जिम्मा पुलिस सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार शर्मा को सौंपा गया है, जो सभी एंगल से पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा दोनों मोबाइल नंबरों की टेक्निकल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
धमकियों की इस श्रृंखला से कारोबारी परिवार में गहरी दहशत है। गोपालका परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है और आग्रह किया है कि जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाए, ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
भाजपा नेता से दो बार मांगी जा चुकी है रंगदारी
रातू रोड निवासी भाजपा नेता रमेश सिंह से पीएलएफआई के नाम पर दो बार रंगदारी मांगी गई है। 9474667147 नंबर से कॉल कर पहले एक बार रंगदारी की मांग की गई, और कुछ दिनों बाद दोबारा भी इसी नंबर से फिर से रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालांकि, अब तक पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की सटीक लोकेशन तक नहीं निकॉल पाई है।
बिल्डर को मिली थी जान से मारने की धमकी
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के नामचीन बिल्डर राजेश कुमार को 1 सितंबर को उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और रकम नहीं देने पर पांच दिनों के भीतर हत्या की धमकी दी गई। यह धमकी पीएलएफआई के नाम पर दी गई थी। राजेश कुमार ने इसकी सूचना तुरंत अरगोड़ा थाने को दी, जहां उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जमीन काराबारी से मांगी गई थी 50 लाख की रंगदारी
खेलगांव ओपी थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी दीपक कुमार को भी वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला था। इस मैसेज में भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। न देने की स्थिति में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इस संदेश में कथित रूप से पीएलएफआई के सदस्य अमृत होरो का नाम सामने आया है। दीपक कुमार का कार्यालय रांची के मोराबादी इलाके में स्थित है। इस मामले में खेलगांव ओपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।