Move to Jagran APP

टाटानगर-कटिहार के बीच चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन, बड़बील-पुरी और राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला

Diwali And Chhath Special Train List दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। टाटानगर से कटिहार रांची से पूर्णिया और आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बड़बील-पुरी और राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। ट्रेनों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है। ट्रेनों का शेड्यूल और स्टॉपेज की जानकारी यहां देखें।

By Rupesh Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 29 Oct 2024 05:08 PM (IST)
Hero Image
4 और 11 नवंबर को चलेगी टाटानगर से कटिहार छठ स्पेशल ट्रेन।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ महापर्व के दौरान ट्रेनों में होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से टाटानगर कटिहार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन और रांची रेल मंडल से रांची पूर्णिया और रांची आनंद विहार के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। ताकि यात्रियों को कंर्फम टिकट आसानी से मिल सके।

टाटानगर से 04 और 11 नवंबर को चलेगी टाटानगर-कटिहार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08181 टाटानगर कटिहार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 04 और 11 नवंबर की रात 10:40 बजे चलेगी और दूसरे दिन कटिहार स्टेशन दोपहर 03:15 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 08182 कटिहार टाटानगर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 05 और 12 नवंबर की रात 07:40 बजे कटिहार स्टेशन से चलेगी और दूसरे दिन टाटानगर स्टेशन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में चांडिल, पुरुलिया और जयचंडी पहाड़ स्टेशनों में दिया है।

3 और 10 नवंबर को चलेगी रांची-पूर्णिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 03 और 10 नवंबर की शाम 06:00 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन सुंबह 11:00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 और 11 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा।

01, 08 और 15 नवंबर को चलेगी रांची-आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 02877 रांची-आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन 01,08 और 15 नवंबर की रात 11:55 बजे रांची से रवाना होगी और तीसरे दिन अहले सुबह 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल दिनांक 03,10 और 17 नवंबर को आनंद विहार सटेशन से अहले सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे रांची पहुंचेगी।इस ट्रेन का स्टॉपेज दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में मुरी स्टेशन में होगा।

बदले रूट से चलेंगी बड़बील-पुरी एक्सप्रेस और राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस

खुर्दा रोड रेल मंडल में कटक केंद्रपाड़ा रोड रेल खंड पर रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक लेकर चैनल स्लीपर नवीनीकरण का कार्य 01 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक करेगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला एवं बड़बील स्टेशन से खुलने वाली चार ट्रेनों को एक महीने तक परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

ये ट्रेनें 01 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 18416 पुरी-बड़बील एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग बारंग-कटक-कपिलास रोड स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग बारंग-नारज मार्थापुर - मछापुर-सलागांव - कपिलास रोड होकर बड़बील तक चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 18415 बड़बील-पुरी एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग कपिलास रोड - कटक - बारंग स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड-सालागांव-माछापुर-नाराज मार्थापुर-बारंग होते हुए पुरी तक चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग राज अथागढ़- नेरगुंडी-कटक-बारंग स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग राज आठगढ़-राधाकिशोरपुर-नराज स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस अपने गंतव्य मार्ग बारुंग-कटक-नेरगुंडी-राज अथागढ़ स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग बारंग-नरज मार्थापुर- राधाकिशोरपुर-राजअथागढ़ स्टेशन होते हुए राउरकेला तक चलेगी।
यह भी पढ़ें

Special Train For Bihar: दीवाली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये है IRCTC की ट्रेनों का ताजा अपडेट

समस्तीपुर होकर दिल्ली और उधना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मुजफ्फरपुर वालों की भी बल्ले-बल्ले; जानें रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।