Train Cancelled: रेलयात्री ध्यान दें! दुर्गा पूजा के बीच बढ़ी परेशानी, 10 ट्रेनें कैंसिल; कई गाड़ियों का बदला रूट
Train News दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण 6 से 10 अक्टूबर तक 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसके अलावा 8 ट्रेनों का परिचालन शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन के माध्यम से किया जाएगा। आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इससे दुर्गा पूजा के बीच यात्रियों को काफी असुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 06 से 10 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएंगी। जबकि रेलवे ने 06 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलाएगी।
वहीं 06 और 07अक्टूबर को पुरी और नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-तलगड़िया-खानुडीह-एनएससीबी गोमो के रास्ते चलेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
- 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल।
- 06 से 08 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल।
- 07 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18020/18019 धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस।
- 07 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस।
- 07 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजेशन कर चलेगी
08, 09 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
05, 06, 07, 08, 09 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
07 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का07.10.2024 का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।07 और 08 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।यह भी पढ़ें-
यूपी में फिर रेलवे ट्रैक पर रखा गया सामान, संतकबीर नगर में ट्रेन के इंजन में फंसी साइकिल तो ललितपुर में लोहे की छड़उत्तर रेलवे चलाएगा 154 स्पेशल ट्रेनें, 15 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश जारी; 79 अफसर को मिलेगी नई ड्यूटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।