Move to Jagran APP

बेफिक्र होकर भी स्टाइलिश दिखने के दवाब में रहते हैं Gen-Z, फैशन डिजाइन डायरेक्टर से जानें Styling Tips

Gen-Z बेफिक्र तो होते हैं लेकिन उन पर स्टाइलिश दिखने का दबाव भी रहता है। घर से रहते हों दूर तो पार्टी रेडी होने में कुछ गलतियां हो सकती हैं। मगर चाहें तो कम खर्च में भी ज्यादा काम का वार्डरोब तैयार कर सकते हैं। क्या हों इसके तरीके और ट्रिक्स बता रहे हैं सीनियर फैशन डिजाइन डायरेक्टर जतिन कोचर।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
इन टिप्स से करें खुद को बनाएं स्टाइलिश (Picture Credit- Freepik)
सीमा झा, नई दिल्ली। सेल्स में कार्यरत आस्था लंबी छुट्टी के बाद वापस मुंबई लौट रही हैं। इस बार लौटना हर बार की तरह नहीं है। कुछ ही दिन बाद मुंबई में भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होना है। पार्टी में क्या पहनें, कैसे करें वार्डरोब का प्रबंधन, उनकी बड़ी चिंता बन गई है। कपड़ों की कमी नहीं है, पर पार्टी में पहनावे का चुनाव एक बड़ी दुविधा बन गई है इन दिनों। सब कुछ परफेक्ट चाहने वाली नई पीढ़ी मतलब जेन जी के लिए यह दुविधा एक स्थायी मनोदशा है। वे पुराने ट्रेंड को अपनाते हैं तो खुद ट्रेंडसेटर भी हैं। फैशनेबल दिखने की यह दुविधा किसी कलाकार की तरह है। वो कलाकार जिनमें होती है कुछ नया करने और पहले से अधिक अच्छे प्रदर्शन की छटपटाहट। अधिक पैसे भी नहीं खर्च करने हैं और दिखना है सबसे अलग, तो यह काम कठिन नहीं है मगर कुछ बातें ध्यान रखनी हैं उन्हें।

यह भी पढ़ें-  शादी के बाद भी नई नवेली दुल्‍हनों को अलग लुक देंगे ये ड्रेसेज, ससुराल में हर कोई करेगा तारीफ

बेस से न करें समझौता

जैसे एक अच्छी इमारत मजबूत नींव पर टिकी होती है, फैशनेबल दिखना भी बेस पर आधारित है। बेस यानी आपका मुख्य पहनावा। यह एक कैनवस की तरह है, जिसमें आपको एक्सेसरीज से रंग भरने हैं। इसमें शर्ट, कुर्ता, टॉप, पैंट, पाजामा, स्कर्ट आदि के साथ जूते भी गिने जाते हैं। ध्यान रखें कि इनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। वार्डरोब में दो से तीन जोड़ी बेस कपड़े ही क्यों न हों, उनकी गुणवत्ता और फिटिंग से समझौता न करें। कैरी कर लें एक्सेसरीज घर से दूर रहते हैं।

दफ्तर भी जाना है और शाम को कोई काकटेल या पार्टी भी अटेंड करनी है तो घबराएं नहीं। बेस कपड़े पहनकर आफिस जा सकते हैं व पर्स में एक्सेसरीज कैरी कर लें। ज्वेलरी, मफलर, स्कार्फ या दुपट्टे के साथ लड़कियों को हील भी कैरी कर लेनी चाहिए। कम में अच्छा दिखना कठिन नहीं है। लड़कों की बात करूं तो अगर आपने बेस अच्छी गुणवत्ता का पहना है पर टाई नहीं पहन पाए तो कोई बात नहीं। एक कफलिंग भी लगा लें तो आप दूर से अलग नजर आएंगे।

संतुलन है बड़ी चीज

शादी, पार्टी आदि में भारी कपड़े, ज्वेलरी से सजने में कुछ बुरा नहीं है। पर इसमें सभी एक से लगते हैं। आपको अलग दिखने के लिए संतुलन पर फोकस करना है। कोशिश करें बेस अच्छा तो हो ही, एक्सेसरीज भी अधिक भारी न हों। फैशन में संतुलन के लिए आपको अपनी खुद की किसी एक चीज को उभारने की कला आनी चाहिए। आपकी स्माइल, आपकी आंखें, आपकी गर्दन कोई एक चीज उभरकर सामने आए तो यह आपको एकदम खास बना देता है।

अंदाज से जादू जगाएं

यह न भूलें कि कपड़े या एक्सेसरीज अपनी जगह हैं पर उनको कैरी करने का तरीका और आपका अंदाज उसमें जादू भर देता है। मफलर हो, स्कार्फ या दुपट्टा हो, उन्हें कैरी करने का तरीका पता होना चाहिए। मफलर शानदार चीज है इसके ड्रेपिंग करने के तरीकों से इंटरनेट भरा पड़ा है, अपने लिए कोई एक खास तरीका चुनें। सर्दियों में गहरे व चमकीले रंगों की बहार होती है। यह सर्दियों के लिए बने हैं। उन पर आप सभी रंगों की ज्वेलरी पहन सकते हैं। वेलवेट स्वयं एक ज्वेलरी सी चमक दे जाता है आपके व्यक्तित्व को।

यह भी पढ़ें-  सेहत ही नहीं बालों के लिए भी जरूरी है जिंक, लंबे-घने और मजबूत बालों के लिए बनाएं डाइट का हिस्सा

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram