Diwali पर मौज-मस्ती के साथ बच्चों की सेफ्टी भी है जरूरी, सेल्फ केयर के लिए पेरेंट्स सिखाएं ये बातें
दीवाली (Diwali 2024) आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। हंसी-खुशी का यह पर्व सभी के लिए खास होता है लेकिन बच्चों में इसका खासा उत्साह रहता है। नए कपड़े मिठाई और पटाखे बच्चों को खुश करने के लिए काफी हैं। हालांकि इस दौरान उनकी सेफ्टी का ध्यान रखा भी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं दीवाली पर कैसे रखें बच्चों का ख्याल (Diwali safety tips for kids)।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रोशनी का पर्व दीवाली हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। दीवाली का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर रोशनी की जीत का प्रतीक है। यह दिन सभी के लिए बेहद खास होता है। खासकर बच्चों के लिए यह समय बेहद खास होता है। नए कपड़े, मिठाइयां और पटाखे बच्चों को काफी आकर्षित करते हैं।
हालांकि, हंसी-खुशी का यह पर्व कई बार दुख में बदल जाता है, जब किसी गलती या लापरवाही की वजह से कोई अनहोनी हो जाती है। दीवाली के मौके पर अक्सर की हादसों और घटनाओं से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में त्योहार के इस सीजन में बच्चों से जुड़ी कुछ सेफ्टी टिप्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।यह भी पढ़ें- सेहत पर ग्रहण लगा सकता है आपका पटाखे जलाने का शौक, डॉक्टर ने बताए इसके गंभीर नुकसान
दीए और मोमबत्ती जलाते हुए रखें ध्यान
- मोमबत्तियों और दीयों को पर्दों और जल्दी आग पकड़ने वाली वस्तुओं से दूर रखें।
- बिजली के तारों के पास दीएं न जलाएं।
- मोमबत्तियों/दीयों को समतल सतह पर रखें ताकि वे गिरें नहीं।
- अपने पालतू जानवरों और बच्चों को दीयों से दूर रखें।
- दरवाजे पर दीये न रखें ताकि कोई गिरकर चोटिल न हो जाए।
पटाखों से रखें बच्चों को दूर
- सबसे पहले तो कोशिश करें कि पटाखे फोड़ने से बचें, क्योंकि इससे न सिर्फ पर्यावरण बल्कि सेहत को भी नुकसान होता है।
- बच्चों के साथ पटाखे फोड़ते समय ज्यादा आवाज वाले और धुआं छोड़ने वाले पटाखे न फोड़ें।
- अगर आप पटाखे खरीद रहे हैं, तो विश्वसनीय ब्रांड और दुकानों से ही पटाखे खरीदें ताकि यह उनकी गुणवत्ता अच्छी हो।
- बच्चों को अकेले पटाखे न फोड़ने दें। उन्हें बड़ों की देखरेख में पटाखे जलाने के लिए समझाएं।
- पटाखे किसी खुली जगह पर जलाएं और एक समय में सिर्फ एक ही पटाखा फोड़ें।
- अपने आसपास पानी की बाल्टी जरूर रखें, ताकि कोई अनहोनी या दुर्घटना होने पर इसका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।
- जहां पटाखे फोड़े जा रहे हों, उसके करीब न खुद खड़े हों और न ही बच्चों को जाने दें।
- पटाखे जलाने के बाद बचे हुए कचरे को किसी सुरक्षित जगह पर एक साथ जमा करें, ताकि यह बच्चों की पहुंच से दूर रहें और बच्चे आधे जले पटाखों के खतरे से बचे रहें। साथ ही इस्तेमाल की गई फुलझड़ियों, चकरियों और अनार को फेंकने से पहले उन पर एक बाल्टी पानी में डाल दें।
शोर और प्रदूषण से बच्चों का करें बचाव
- आप भले ही कम आवाज वाले पटाखे जला रहे हैं और हो सकता है कि पटाखे न फोड़ रहे हों, लेकिन आपके आसपास लोग ऐसा कर सकते हैं। इसलिए अपने बच्चों को तेज शोर से बचाकर रखें। खासकर छोटे बच्चे तेज आवाज से डरकर रोने लगते हैं, इसलिए उनका खास ख्याल रखें।
- जितना हो सके बच्चों को पटाखों से दूर रखें और उनका इस्तेमाल कम करें।
- अपने बच्चों को धुएं में बाहर न जाने दें। खासकर अगर उन्हें धूल-मिट्टी और धुएं से एलर्जी है।
- पटाखों की आवाज को कम करने के लिए बच्चों और पालतू जानवरों को दरवाजे और खिड़कियां बंद करके घर के अंदर रखें।
कपड़ों का रखें ध्यान
- दीवाली के मौके पर अक्सर नए कपड़े पहने जाते हैं। ऐसे में बच्चों को कपड़े पहनाते हैं समय इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के कपड़े आरामदायक हो।
- साथ ही सिंथेटिक कपड़े पहनाने से बचें, क्योंकि ये आसानी से आग पकड़ सकते हैं।
- बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं, जो बहुत ढीले न हों।
- किसी भी हादसे से बचने के लिए अपने बच्चों को आरामदायक कपड़े पहनाएं और उनके बाल भी बांधकर रखें।
खानपान का रखें ध्यान
- त्योहार के जश्न के लिए तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना कोई भी दिवाली पूरी नहीं होती, लेकिन खानपान के मामलों में भी बच्चों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
- त्योहार के लिए प्रतिष्ठित और जानी-मानी दुकानों से ही स्नैक्स और मिठाइयां, खरीदें जो क्वालिटी में बेहतर हो।
- इस बात का ध्यान रखें कि खाना खाने से आपके बच्चे पहले हाथ जरूर धोएं। खासकर पटाखे जलाने के बाद।
- इस दौरान स्ट्रीट फूड खाने से बचें और खाने-पीने की चीजों हमेशा को ढककर रखें।
- बाजार में इन दिनों मिलावटी सामान मिलने लगा है। ऐसे में घर पर ही मिठाइयां बनाने की कोशिश करें, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हो।