Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2024: इन पारंपरिक पकवानों के बिना अधूरा है करवा चौथ का त्योहार, बनाने में भी नहीं लगता ज्यादा समय

करवा चौथ का त्योहार (Karwa Chauth 2024) सिर्फ व्रत ही नहीं बल्कि कई खास रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है। इस खास मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं जो इस त्योहार को और भी स्पेशल बना देते हैं। आइए आपको बताते हैं करवा चौथ के कुछ लोकप्रिय पकवानों (Traditional Karwa Chauth Food) के बारे में।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 19 Oct 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
Easy Karwa Chauth Recipes 2024: करवा चौथ पर बनाएं ये 3 पारंपरिक पकवान (Image Source: Freepik)