खराब जीवनशैली बन सकती है Cancer का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
भारत के एक NGO ने हाल ही में कैंसर के मरीजों को लेकर एक अध्यन किया। इस रिसर्च से पता चला कि युवाओं की खराब जीवनशैली का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है और वह कैंसर (Bad Lifestyle Can Cause Cancer) जैसी घातक बीमारी के शिकार बन रहे हैं। इनमे ब्रेस्ट कैंसर थ्रोट कैंसर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जैसी बीमारियां शामिल हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसकी चपेट में अगर कोई एक बार आ जाता है, तो निकल पाना काफी मुश्किल होता है। हर साल कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही हैं और यह एक चिंता का विषय बन गया है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में कैंसर के बढ़ते मामलों पर शोध किया गया, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कम उम्र में इस बीमारी के होने के क्या कारण हैं।
भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चाहे बच्चे हो या बूढ़े कोई भी कैंसर की चपेट से बच नहीं पा रहा है। एक रिसर्च के अनुसार, कैंसर के सभी मरीजों में 20 फीसदी लोग 40 से कम उम्र के युवा हैं। इस रिसर्च में 1,368 लोगों को शामिल किया गया और पाया गया कि इसका कारण आजकल की खराब जीवनशैली है।
दिल्ली के एक NGO कैंसर मुक्त भारत (Cancer Mukt Bharat) की रिसर्च के मुताबिक, कैंसर के 20% मामले 40 से कम उम्र के लोगों के हैं। जिनमें 60 फीसदी पुरुष हैं, तो 40 फीसदी महिलाएं हैं।
यह भी पढ़ें - आपकी जान भी ले सकता है ब्रेस्ट कैंसर, इन फूड आइटम्स से करें इस गंभीर बीमारी से बचाव
रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर मामले यानी 26 फीसदी लोग सिर और गले के कैसंर से पीड़ित हैं। इसके बाद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जैसे कोलोन, पेट और लिवर के 16 फीसदी, ब्रेस्ट कैंसर के मरीज 15 फीसदी और ब्लड कैंसर के 9% मामले सामने आए।
रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर मामले यानी 26 फीसदी लोग सिर और गले के कैसंर से पीड़ित हैं। इसके बाद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जैसे कोलोन, पेट और लिवर के 16 फीसदी, ब्रेस्ट कैंसर के मरीज 15 फीसदी और ब्लड कैंसर के 9% मामले सामने आए।
कैंसर मुक्त भारत कैंपेन को हेड करने वाले ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आशीष गुप्ता का कहना है कि, युवाओं में शराब का सेवन आम हो गया है और साथ ही खान-पान सही न होने की वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे देश में मोटापा, खान-पान में बदलाव, प्रोसेस्ड फूड खाना, कैंसर के बढ़ने का कारण बन रहा है।"डॉ. आशीष गुप्ता ने आगे कहा, "हमें एक हेल्दी जीवनशैली अपनानी चाहिए और तंबाकू और शराब से दूर रहना चाहिए, इससे युवाओं में कैंसर होने का रिस्क भी कम हो सकता है।"
रिसर्च के अनुसार, 27 फीसदी मामले पहली या दूसरी स्टेज पर हैं, जबकि 63 फीसदी मामले कैंसर की स्टेज 3 और 4 पर हैं।यह भी पढ़ें - युवाओं को तेजी से शिकार बना रहा Colon Cancer, ये लाइफस्टाइल फैक्टर्स बढ़ाते हैं इस गंभीर बीमारी का खतरा
इस बारे में बात करते हुए डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा, " तीन में से 2 कैंसर का पता देर से लगता है, यह सही वक्त पर न कराने के कारण होता है।"