Move to Jagran APP

Health News: दंत स्वास्थ्य से कम हो सकता है सिर, गर्दन का कैंसर

एक बहुराष्ट्रीय अध्ययन में सिर और गर्दन के कैंसर वाले व्यक्तियों के बीच दंत स्वास्थ्य और जीवित रहने के बीच काफी मजबूत संबंध पाया गया है। शोध के दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई वह यह है कि जो लोग बार-बार दंत चिकित्सा के लिए जाते थे उनके कैंसर का पता जल्दी और कम घातक अवस्था में होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक थी।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:29 AM (IST)
Hero Image
दंत स्वास्थ्य से कम हो सकता है सिर, गर्दन का कैंसर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन डीसी,एजेंसी। एक बहुराष्ट्रीय अध्ययन में सिर और गर्दन के कैंसर वाले व्यक्तियों के बीच दंत स्वास्थ्य और जीवित रहने के बीच काफी मजबूत संबंध पाया गया है। शोध के दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई, वह यह है कि जो लोग बार-बार दंत चिकित्सा के लिए जाते थे, उनके कैंसर का पता जल्दी और कम घातक अवस्था में होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक थी, जो बहुत कम या बिल्कुल ही दंत चिकित्सा के लिए गए थे। 

इंटरनेशनल हेड एंड नेक कैंसर एपिडेमियोलाजी (आईएनएचएएनसीई) कंसोर्टियम द्वारा किया गया यह शोध नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में प्रकाशित हुआ। इसमें सिर व गर्दन के कैंसर के रोगियों के मसूड़ों से खून आना, ब्रश करने की आवृत्ति, माउथवाश का उपयोग, 10 साल के दौरान दंत चिकित्सा दौरे की आवृत्ति का डाटा जुटाया गया।