Cholesterol की दुश्मन हैं ये 5 सब्जियां, डाइट में शामिल करेंगे तो नसों में भर जाएगी नई जान
क्या आप भी हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) से परेशान हैं? अगर हां तो घबराएं नहीं! दरअसल कुदरत ने हमें कई ऐसी सब्जियां दी हैं जो इस समस्या का समाधान कर सकती हैं। इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल होते हैं जो आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। आइए जानें ऐसी 5 सब्जियों (Vegetables To Reduce Cholesterol) के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसकी अधिकता बेहद नुकसानदायक हो सकती है। जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है, तो यह धमनियों में जमकर दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि कुछ खानपान में कुछ बदलावों (High Cholesterol Remedies) से आप कोलेस्ट्रॉल को काबू में कर सकते हैं। जी हां, दवाओं के अलावा एक बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज इस मामले में बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में, क्या आपको मालूम है कि आपकी किचन में मौजूद कुछ सब्जियां कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती हैं? जी हां, आइए यहां आपको ऐसी ही 5 सब्जियों (Vegetables To Reduce Cholesterol) के बारे में बताते हैं जो भरपूर मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से रिच हैं और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
गाजर
गाजर में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउंड और घुलनशील फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करके हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत दिलाते हैं। इसके अलावा, विटामिन A से भरपूर गाजर आंखों की रोशनी और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। आप इसे सलाद या अन्य डिशेज में शामिल करके अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।लौकी
लौकी में भरपूर मात्रा में पानी और फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। ये पेट की सफाई करके कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती हैं और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी काबू में रखती है। नियमित रूप से लौकी का सेवन करने से न केवल वजन कम करने में मदद मिलती है बल्कि हार्ट डिजीज के खतरे को भी कम किया जा सकता है। बता दें, यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मददगार होती है।
यह भी पढ़ें- ज्यादातर भारतीयों में होती है इन 5 पोषक तत्वों की कमी, ऐसे कर सकते हैं इसे दूर