World Spine Day 2024: रीढ़ की हड्डी के लिए ठीक नहीं है मोबाइल-लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल, ऐसे रखें अपना ख्याल
लैपटॉप और स्मार्टफोन आज बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के साथ में दिखते हैं। लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है और इससे जुड़ी कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में आइए World Spine Day 2024 के मौके पर इस आर्टिकल में आपको इससे बचाव के तरीके बताते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में हम सभी स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका ज्यादा इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है? लगातार स्क्रीन देखने से पीठ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए World Spine Day 2024 के मौके पर जानते हैं कि ये समस्याएं क्यों होती हैं और इनसे बचाव के लिए हम क्या कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कमजोर हड्डियों का कनेक्शन
कई शोध बताते हैं कि 20 से 40 साल के लोगों में पीठ और रीढ़ की हड्डी की समस्याओं में 50% का जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसका सीधा संबंध गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल से है। जाहिर है, जितना ज्यादा हम डिजिटल डिवाइसों पर निर्भर हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से हमारी रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ रहा है। इस समस्या को नजरअंदाज करने से गर्दन में दर्द, कंधों में अकड़न, सिरदर्द और फिजिकल एक्टिविटी में कमी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। डॉक्टर भी यही बताते हैं कि अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज मोबाइल-लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल के कारण गर्दन और पीठ दर्द से परेशान हैं।यह भी पढ़ें- Mental Health के लिए जरूरी है Digital Detox, यहां जानें इसे करने के कुछ आसान टिप्स
ज्यादा स्क्रीन टाइम से होने वाली समस्याएं
स्क्रीन के सामने लगातार घंटों बिताने से गर्दन में अकड़न, कंधों में दर्द और सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ट्रैवल करते समय मोबाइल का इस्तेमाल या काम के दौरान लैपटॉप पर झुककर बैठना, गलत मुद्रा में बैठना या लंबे समय तक एक ही पोजीशन में रहना पीठ दर्द का बड़ा कारण बन रहा है। जब हम गर्दन झुकाकर स्क्रीन देखते हैं, तो गर्दन, पीठ और रीढ़ की हड्डी पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है। नॉर्मल पोजीशन में, गर्दन और पीठ सीधी होती हैं लेकिन लगातार झुकाव से रीढ़ की हड्डी पर तनाव पड़ता है।