Move to Jagran APP

क्या है Walking Pneumonia और कैसे है सामान्य सर्दी से अलग, डॉक्टर के बताए तरीकों से करें पहचान

बीते कुछ समय से निमोनिया के सामने काफी सामने आने लगे हैं। हालांकि मौसम में बदलाव के कारण होने वाली सामान्य सर्दी से अलग इसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है। खासकर Walking pneumonia और कॉमन कोल्ड (Symptoms of walking pneumonia) में अंतर कर पाना मुश्किल है। ऐसे में डॉक्टर बता रहे हैं कैसे करें दोनों में अंतर (Cold or pneumonia)।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
वॉकिंग निमोनिया और कॉमन कोल्ड में अंतर (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से मौसम में महसूस होने लगी है। सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है और गुलाबी ठंड के साथ ही विंटर सीजन आ चुका है। अक्सर बदलते मौसम के साथ ही कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में अक्सर एक जैसी लगने वाली कई बीमारियों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। निमोनिया इन्हीं में से एक है, इसके मामले पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, कई लोग सामान्य सर्दी जुकाम समझ इसे नजर अंदाज कर देते हैं, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

खासकर वॉकिंग निमोनिया की पहचान कर पाना आम लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ रही है। ऐसे में सीके बिरला हॉस्पिटल गुड़गांव में क्रिटिकल केयर एंड पाल्मोनोलॉजी के प्रमुख डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर बता रहे हैं कि वॉकिंग निमोनिया क्या होता है और यह सामान्य सर्दी जुकाम से कैसे अलग है।

यह भी पढ़ें-  जहरीली हवा और सीजनल फ्लू से बचाएंगे Vitamin-C से भरपूर फूड्स, आज ही बनाएं इन्हें डाइट का हिस्सा

क्या होता है वॉकिंग निमोनिया?

डॉक्टर बताते हैं कि वॉकिंग निमोनिया, निमोनिया का एक हल्का रूप है, जिसमें बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण फेफड़ों में इन्फेक्शन हो जाता है। आमतौर पर निमोनिया काफी गंभीर होता है और इसकी वजह से अक्सर पीड़ित को आराम करने की जरूरत होती है, लेकिन इसके विपरीत वॉकिंग निमोनिया बेहद हल्का होता है और इससे पीड़ित व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपने रोजमर्रा के काम कर सकता है।

वॉकिंग निमोनिया का कारण और इसके लक्षण

वॉकिंग निमोनिया का सबसे आम कारण जीवाणु माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया है, जिसके कारण थकान, गले में खराश, सूखी खांसी और हल्का बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। यह लक्षण आमतौर पर कई हफ्तों तक रह सकते हैं और अक्सर धीरे-धीरे खराब होते हैं, जो इसे आम सर्दी से अलग बनाता है।

कैसे करें कॉमन कोल्ड की पहचान?

कॉमन कोल्ड एक वायरल इन्फेक्शन है, जो मुख्य रूप से नाक और गले का प्रभावित करता है। आम सर्दी के लक्षणों में नाक बहना, छींक आना, नाक बंद होना आदि सबसे आम है और यह लक्षण आमतौर पर एक हफ्ते के अंदर ही ठीक हो जाते हैं। वॉकिंग निमोनिया के विपरीत सामान्य सर्दी आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित नहीं करती और यह लंबे समय तक थकान का कारण नहीं बनती है। कॉमन कोल्ड आराम और सही हाइड्रेशन की मदद से जल्दी ठीक हो जाता है।

यह भी पढ़ें-  पापा बनने का सपना तोड़ सकती हैं आपकी 3 आदतें, Male Infertility से बचने के लिए आज ही बनाएं इनसे दूरी