Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशहाल रिश्ते के लिए जरूरी हैं ये 5 आदतें, कभी भी फीका नहीं पड़ने देंगी प्यार

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 04:50 PM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ रिश्ते हमेशा चमकते क्यों रहते हैं, जबकि कुछ में जल्द ही उदासी छा जाती है? असल में, एक सफल और खुशहाल रिश्ता किसी जादू से नहीं, बल्कि रोजाना की 5 आदतों से चलता है। आज की भाग-दौड़ में जहां समय कम है, वहीं इन आदतों को अपनाकर आप अपने पार्टनर के साथ जुड़ाव को इतना गहरा बना सकते हैं कि आपके प्यार की चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ेगी। 

    Hero Image

    इस खास टिप्स से बनाएं रिश्ते को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिश्ते बनाना जितना आसान होता है, उसे संभालना उतना ही मुश्किल। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम अपने सबसे प्यारे रिश्ते को ही नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे प्यार की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता हमेशा ताजा और खुशियों से भरा रहे, तो ये 5 खास आदतें आपकी मदद करेंगी। जी हां, इन हैबिट्स को अपनाकर आप अपने प्यार को एक नई मजबूती दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    happy couple

    (Image Source: AI-Generated) 

    दिल खोलकर बात करें

    किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव ईमानदारी और खुली बातचीत पर टिकी होती है। अगर आप अपने मन की बात, अपनी चिंताएं या अपनी खुशी बिना किसी डर के अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं कर पा रहे हैं, तो रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। छोटी-छोटी गलतफहमियों को मन में जमा न होने दें। जब भी कोई बात परेशान करे, तो शांत मन से अपने साथी के साथ बैठकर बात करें। याद रखें, बातचीत एक दो-तरफा रास्ता है- अपनी बात कहें भी और अपने पार्टनर की बात को ध्यान से सुनें भी।

    एक-दूसरे का करें सम्मान

    प्यार के साथ-साथ सम्मान रिश्ते में ऑक्सीजन की तरह होता है। अपने पार्टनर के विचारों, उनके फैसलों और उनकी व्यक्तिगत जगह का आदर करना बहुत ज़रूरी है। यह कतई जरूरी नहीं कि आप हर बात पर सहमत हों, लेकिन असहमति होने पर भी विनम्र रहें। यह एहसास कराना कि 'आप दोनों बराबर हैं' और 'आप उनके फैसलों की कद्र करते हैं', आपके रिश्ते को ऊँचाई देता है। रिश्ते में एक-दूसरे को नीचा दिखाना या ताने मारना प्यार को तेजी से खत्म कर देता है।

    साथ में बिताएं 'क्वालिटी टाइम' 

    सिर्फ साथ रहना ही काफी नहीं है, जरूरी है कि आप क्वालिटी टाइम बिताएं। इसका मतलब है जब आप साथ हों, तो आपका ध्यान केवल एक-दूसरे पर हो। फोन और लैपटॉप को दूर रखें। हर दिन 15 मिनट ही सही, लेकिन एक ऐसा समय निकालें जब आप दोनों केवल बातें करें- दिनभर में क्या हुआ, क्या महसूस किया। हफ्ते में एक बार साथ में कोई नई एक्टिविटी (जैसे खाना बनाना, कहीं घूमने जाना या कोई फिल्म देखना) जरूर करें। ये छोटे-छोटे पल रिश्ते में उत्साह और अपनापन भर देते हैं।

    तारीफ में न हो कंजूसी

    रिश्ते में अक्सर हम अपने पार्टनर की अच्छी चीजों को 'हल्के में' लेने लगते हैं। उन्हें यह महसूस कराना बहुत जरूरी है कि वे आपके लिए कितने खास हैं। जब भी आपका पार्टनर आपके लिए कुछ करे- चाहे वह चाय बनाना हो, कोई छोटा-सा काम हो या सिर्फ आपके मूड को समझना हो- तो थैंक्यू जरूर कहें। उनकी कोशिशों की तारीफ करें, कॉम्प्लीमेंट दें। यह छोटी-सी आदत आपके साथी को प्रेरित करती है और रिश्ते में पॉजिटिविटी बनाए रखती है।

    एक-दूसरे को दें स्पेस

    एक हेल्दी रिश्ते की पहचान यह भी है कि उसमें दोनों साथी स्वतंत्र महसूस करते हैं। अपने पार्टनर के शौक, करियर और दोस्तों को जगह दें। हर समय उनके पीछे पड़ना, शक करना या उन्हें बदलने की कोशिश करना रिश्ते को कमज़ोर करता है। भरोसा रिश्ते की सबसे बड़ी पूंजी है। जब आप एक-दूसरे को व्यक्तिगत विकास की आजादी देते हैं, तो दोनों का साथ में विकास होता है। उन्हें इतना विश्वास दिलाएं कि वे अपनी लाइफ खुलकर जी सकें।

    ये पांच आदतें कोई मुश्किल काम नहीं हैं, बल्कि ये सिर्फ रोजाना के छोटे-छोटे प्रयास हैं जो आपके रिश्ते में प्यार और अपनापन बनाए रखेंगे। जब आप इन चीजों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे, तो आपका रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत

    यह भी पढ़ें- क्या आपका पार्टनर है Perfect Match? पढ़ें हैप्पी लव-लाइफ के लिए कौन-सी खूबियां हैं जरूरी