Move to Jagran APP

सोशल मीडिया का शौक कहीं बना न दे आपको बुरा पर्यटक, इन तरीकों से अपनी ट्रिप को बनाएं यादगार

घूमने-फिरने का शौक तो कई लोगों को होता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया की आदत जाने-अनजाने में आपको एक बुरे पर्यटक में बदल सकती है। दरअसल फोटो और वीडियो बनाने की आदत में आप अक्सर कई ऐसी चीजें कर देते हैं जो आपको एक बुरा पर्यटक साबित कर देती है। ऐसे में किसी भी ट्रिप के दौरान इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:02 PM (IST)
Hero Image
ये आदतें बना सकती हैं आपको बुरा पर्यटक (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसकी वजह से कोई ट्रिप हो या कोई भी यादगार पल, यादें सहेजने के लिए हम उसे अपने कैमरे में कैद जरूर करतें हैं और फिर अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ उन्हें शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर डालते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर लाइव भी रहते हैं।

ये बात और है कि सोशल मीडिया जहां एक ओर नई जगहों के बारे में जानने और अपनी यादें साझा करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देता है, लेकिन कई बार इसके कारण आप जाने-अनजाने में बुरे पर्यटक में बदल जाते हैं। ऐसा तब होता है जब आप वास्तविक अनुभव के बजाय सिर्फ तस्वीरों और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कंटेंट पर ध्यान देने लगते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हमने ट्रेवलिंग से जुड़े कुछ बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है, जो आपको एक बुरा पर्यटक बना सकते हैं। साथ ही यह जानेंगे कि इससे कैसे बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-  आपके सफर को और आरामदायक बनाएंगी ये चीजें, ट्रिप पर जाने से पहले यहां पढ़ लें पूरी लिस्ट

ओवर-शेयरिंग

हर पल की तस्वीर या वीडियो शेयर करना, जिससे आप यात्रा का आनंद लेने के बजाय दिखावे पर अधिक ध्यान देते हैं।

स्थानीय संस्कृति का अनादर

ट्रेंड फॉलो करने के लिए स्थानीय रिवाजों, रीति-रिवाजों और कानूनों को नजरअंदाज करना।

पर्यावरण को नुकसान

सही शॉट पाने के लिए पर्यावरण और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाना।

भीड़ बढ़ाना

सोशल मीडिया पर वायरल जगहों पर भीड़ इकट्ठा कर, स्थानीय लोगों के लिए असुविधा पैदा करना।

सावधान रहने के लिए यात्रा सुझाव

  • अनुभव पर ध्यान दें- यात्रा का असली मकसद वहां की संस्कृति, लोग और वातावरण को जानना और समझना है। मात्र तस्वीरें लेने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर फोकस न करें। कुछ पल सोशल मीडिया से दूर रहें और यात्रा का आनंद लें।
  • स्थानीय संस्कृति का सम्मान करें- सोशल मीडिया के ट्रेंड्स से प्रेरित होकर स्थानीय मान्यताओं या धार्मिक स्थलों का अपमान न करें, बल्कि वहां की परंपराओं का आदर करें।
  • पर्यावरण की सुरक्षा करें- फोटो खींचते समय प्राकृतिक स्थलों, वन्यजीवों और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए। साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • वायरल जगहों से बचें- कम भीड़ वाली और अज्ञात जगहों की खोज करें। यह आपको बेहतर अनुभव देगा और पर्यावरण का भी बचाव होगा।
  • ऑनलाइन कम और ऑफलाइन ज्यादा रहें- सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर खुद को यात्रा के अनुभव में डुबोएं और ख़ुद के लिए यादें संजोए।
यह भी पढ़ें-  पूरे वेकेशन की बैंड बजा सकता है जरूरत से ज्यादा लगेज, इन तरीकों से छोटे बैग में मैनेज करें अपना सामान