कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो ये हैं दुनियाभर के फेमस Paragliding Destinations, सालों साल रहती है भीड़
Paragliding Destinations Around The World पैराग्लाइडिंग एक ऐसा एडवेंचर स्पोर्ट है जो न केवल आपको रोमांच से भर देगा बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य को भी देखने का मौका देगा। अगर आप भी एडवेंचर लवर्स हैं तो दुनिया भर में मौजूद इन Paragliding Destinations पर जाकर मजा ले सकते हैं। इससे आपकी यात्रा भी यादगार बन जाएगी और एंजॉयमेंट में भी कोई कमी नहीं रहेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Best Paragliding Destinations In The World: आज के समय में लोगों को एडवेंचर का काफी शौक होता है। वो ट्रैकिंग, कैम्पिंग, राफ्टिंग जैसी एक्टीविटीज में हिस्सा लेते हैं। इन्हीं में से पैराग्लाइडिंग एक है। पैराग्लाइडिंग एक ऐसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में आता है जिसमें आसमान में उड़ते हुए पृथ्वी की खूबसूरती को देखा जा सकता है। अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं और किसी ऐसी जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, जहां इस एंडवेंचर स्पोर्ट (Adventure Sports) का मजा लिया जा सके ताे ये आर्टिकल आपके लिए ही है। दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पैराग्लाइडिंग के शौकीन अपनी यात्रा का मजा ले सकते हैं। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पैराग्लाइडिंग को एंजॉय कर पाएंगे।
बीर बिलिंग, भारत
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसा बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स के लिए ही जाना जाता है। यहां बड़ी तादात में लोग पैराग्लाइडिंग के लिए आते हैं। यहां बीर लैंडिंग पॉइंट और बिलिंग टेक-ऑफ पॉइंट पर पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं। यहां पर देसी विदेशी पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है।
पोखरा, नेपाल
सर्दियों में भी पोखरा जैसी जगह पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान आपको हिमालय की खूबसूरत अन्नपूर्णा रेंज और फेवा झील देखने को मिलेगी। यह जगह जून से लेकर सितंबर तक मानसून की वजह से पैराग्लाइडिंग क लिए बंद रहती है। आप सर्दी में कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो ये जगह एकदम परफेक्ट है।यह भी पढ़ें: Paragliding Destinations: पैराग्लाइडिंग के हैं शौक़ीन, तो ये हैं दुनिया के 5 बेस्ट स्पॉट्स
सिक्किम में पैराग्लाइडिंग
सिक्किम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पर सालों साल पर्यटकों की भीड़ रहती है। यहां आप पैराग्लाइडिंग का आनांद भ्री उठा सकते हैं। यहां टेक ऑफ से लेकर लैंडिग के लिए यहां शानदार जगह हैं। पैराग्लाइडिंग के दौरान आप पहाड़ और खूबसूरत घाटियों को देख पाएंगे।कोस्टा एडजे, स्पेन
अगर आप विदेश में पैराग्लाइडिंग एंजॉय करना चाहते हैं तो स्पेन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। पैराग्लाइडिंग के लिए ये जगह परफेक्ट है। यहां आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यहां की हवा बहुत तेज नहीं होती इसलिए आप साल के किसी भी समय पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं।