Move to Jagran APP

MP By Election 2024 result News: विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की हार, बुधनी में वोटों की गिनती जारी

MP By Election Results 2024मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों (विजयपुर और बुधनी) पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए। विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया है। इस उपचुनाव में विजयपुर की सीट पर पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत पर भरोसा जताया था। हालांकि उनको इस इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बुधनी सीट पर गिनती जारी है।

By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं। (फोटो- जागरण)
Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों (विजयपुर और बुधनी) पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए। एमपी की दो सीटों में एक सीट पर बीजेपी का झटका लगा है।

बीजेपी ने विजयपुर की सीट पर पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत पर भरोसा जताया था। हालांकि, उनको इस इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा की जीत हुई है। रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। एमपी की मोहन सरकार ने उनको पर्यावरण मंत्री बनाया था।

विजयपुर सीट पर किसे मिले कितने वोट?

चुनाव आयोग के अनुसार विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को करीब 7000 वोटों के अंतर से हराया है। इस चुनाव में कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 100469 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को केवल 93105 वोट मिले।

बुधनी विधानसभा सीट पर कौन आगे?

बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बुधनी विधानसभा सीट को बीजेप की परंपरागत सीट माना जाता रहा है। यहां पर साल 2003 से अब तक कोई भी चुनाव बीजेपी नहीं हारी है।

राउंडवार जानिए किसको मिले कितने वोट?

बुधनी विधानसभा सीट: 

  • पहले राउंड की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं। 
  • दूसरे राउंड में राजकुमार पटेल कुल 1008 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 16937 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 15965 वोट मिले हैं।
  • तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे हो गए हैं। अभी तक की गणना के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी 1809 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक उन्हें 26540 वोट मिले हैं। 
  • 5वें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी 5362 वोटों से आगे चल रहे हैं। पांचवे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 45156 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 39794 वोट मिले हैं।
  • 6वें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी लगातार आगे हैं. 6वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 52400 वोट मिले हैं। वह कांग्रेस प्रत्याशी से 6668 वोटों से आगे हैं।
  • 7वें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी को 60341 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 51994 वोट गए हैं।
  • 8वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 8700 वोटों से आगे हैं।
  • नौवें चरण की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी 9773 वोटों से आगे चल रहे हैं।
विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत: 

  • पहली राउंड की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा 178 वोटों से आगे हैं। मुकेश मल्होत्रा को 4049 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 3871 वोट मिले हैं।
  • दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के राम निवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 10501 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
  • तीसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राम निवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 14634 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 12857 वोट मिले हैं।
  • चौथे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • विजयपुर में पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं। अभी तक हुए पांच राउंड की वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी 5748 से आगे हैं।
  • छठवें राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं। मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे.
  • 8वां राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 474 वोटों से आगे हैं। इस राउंड की वोटिंग के बाद 8661 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं।
  • मतगणना के 9वां राउंड के बाद कुल 6876 से भाजपा के प्रत्याशी आगे हैं।
  • मतगणना के 10वां राउंड के आंकड़ों के अनुसार 5001 वोट से बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं।
  • 14 वें राउंड की काउंटिंग के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार आगे हो गए हैं। 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 1444 वोटों से आगे हैं।
  • 15वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3547 वोटों से आगे हैं।
  • 16 वें राउंड में कांग्रेस बढ़त बरकरार है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3338 वोटों से आगे हैं। 1842 वोटों से कांग्रेस आगे है।
  • मतगणना के 17वें राउंड के बाद कुल 4925 वोटों से कांग्रेस आगे।
  • 21वें राउंड की गिनती के बाद 7364 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 100469 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को केवल 93105 वोट मिले।
नोट: बुधनी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।