Move to Jagran APP

हत्या या हादसा: पानी की टंकी में मिले चार माह के जुड़वा भाई-बहन के शव, पुलिस कर रही जांच

रतलाम में चार माह के जुड़वा भाई-बहन के शव प्लास्टिक की पानी की टंकी में मिले गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर पोस्टमार्टम के दोनों के शव कब्रिस्तान में दफना दिए गए।पुलिस हत्या या हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। कालोनी में चार-चार माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। इससे सनसनी फैल गई।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:41 AM (IST)
Hero Image
पानी की टंकी में मिले चार माह के जुड़वा भाई-बहन के शव
जेएनएन, रतलाम। माणकचौक थाना क्षेत्र की वेद व्यास कालोनी नंबर चार (मदीना कालोनी) में चार माह के जुड़वा भाई-बहन के शव प्लास्टिक की पानी की टंकी में मिले गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर पोस्टमार्टम के दोनों के शव कब्रिस्तान में दफना दिए गए।

बच्चों की मां ने हाथ से छूटकर बच्चों के पानी की टंकी में गिरने का बयान दिया है। इससे मामला शंकास्पद हो गया। घर में टंकी जहां रखी है, वहां खड़े रहने पर बच्चों का एक साथ टंकी में गिरना संभव नहीं दिखता। पुलिस हत्या या हादसा, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खबर फैली की कालोनी में चार-चार माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। इससे सनसनी फैल गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया है।

माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल देखा। मकान मालिक इरशाद कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके दो मंजिला मकान की ऊपरी छत पर आमिर कुरैशी किराये से रहते हैं। दोपहर करीब दो बजे मेरी पत्नी ने बताया कि ऊपरी मंजिल से पम्मी के चिल्लाने की आवाज आई कि मेरे बच्चे हसन व फातिमा (चार-चार माह के) पानी की टंकी में गिर गए हैं।

बच्चों को कब्रिस्तान में दफना दिया

इसी बीच पम्मी के पति आमिर कुरैशी व उनका साथी बिलाल घर पहुंचे और बच्चों को टंकी से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। कुछ देर बाद आमिर मृतक हसन व फातिमा को लेकर अपने पिता के घर शेरानीपुरा कुरैशी मंडी ले गए और शेरानीपुरा के पास स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया है।

पत्नी टंकी के पास बेहोश पड़ी थी आमिर कुरैशी ने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी 35 वर्षीय मुस्कान (पम्मी) मानसिक रूप से कमजोर है। उनकी बड़ी बेटी अश्का करीब चार वर्ष की है और चार माह के जुड़वा फातिमा व हसन थे। वे लहसुन मंडी में मजदूरी करते हैं। क्षेत्र में रहने वाली उनकी रिश्तेदार महिला का इंतकाल हो गया था। दोपहर में वह बड़ी बेटी अश्का को लेकर वहां गया हुआ था।

फातिमा व हसन पानी की टंकी में गिर गए

इसी बीच पत्नी मुस्कान ने फोन कर बताया कि फातिमा व हसन पानी की टंकी में गिर गए हैं। घर पहुंचा तो पत्नी टंकी के पास बेहोश पड़ी हुई थी और दोनों बच्चे टंकी में पड़े हुए थे। होश आने पर पत्नी ने बताया कि वह टंकी के पास बच्चों को गोद में लेकर खड़ी थी, तभी बच्चे हाथ से छूटकर टंकी में गिर गए।

कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा पुलिस बच्चों के शव निकलवाने के लिए एसडीएम से अनुमति लेगी। शव निकवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है। प्राथमिक सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।