Move to Jagran APP

MP News: इंदौर में साइबर ठगों ने 'डिजिटल अरेस्ट' कर बुजुर्ग से ठगे 40 लाख, दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक मामले में 71 वर्षीय व्यक्ति से 40.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है। घटना तीन अक्टूबर को हुई। आरोपियों की पहचान गुजरात के हिम्मत देवानी (58) और अतुल गोस्वामी (46) के रूप में हुई।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
इंदौर में फर्जी डिजिटल अरेस्ट कर व्यक्ति से ठग लिए 40.7 लाख रुपये, दो गिरफ्तार
 एएनआई, इंदौर। साइबर ठग लगातार लोगों की मेहनत की कमाई पर अपने हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी "डिजिटल अरेस्ट" से जुड़े एक मामले में 71 वर्षीय व्यक्ति से 40.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। घटना तीन अक्टूबर को हुई। आरोपियों की पहचान गुजरात के हिम्मत देवानी (58) और अतुल गोस्वामी (46) के रूप में हुई।

पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत की

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत की है। तीन अक्टूबर को पीड़िता को खुद को बांद्रा पुलिस स्टेशन का पुलिस अधिकारी बताने वाले किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया। कॉल करने वाले ने उन पर मुंबई के एक बैंक से 2.6 करोड़ रुपये के दोबारा लेनदेन में 15 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया।

सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश सहित फर्जी दस्तावेज दिखाए

धोखे को पुख्ता करने के लिए जालसाजों ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश सहित फर्जी दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि पुलिस और सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करने जा रही है। इसके बाद कॉल को खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले किसी व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने पीड़ित के बैंक खाते के विवरण की मांग की और उसे सत्यापन के लिए आरबीआई खाते में अपना पैसा जमा करने का निर्देश दिया।

जब तक एहसास हुआ हो चुकी थी बहुत देर

डीसीपी त्रिपाठी ने कहा कि कहानी पर विश्वास करते हुए, पीड़ित ने 40.7 लाख ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब पैसे वापस नहीं आए तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

सीबीआई अधिकारी बन दंपति से एक करोड़ की ठगी

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीबीआइ अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ पांच लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सीबीआई अधिकारी बन ठग ने दंपति को जेल जाने का डर दिखाया और उनसे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस उप अधीक्षक कुलदीप बालिया ने बताया कि जिन खातों से रकम निकाली गई, उन्हें फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंक को पत्र लिखा गया है। ठग ने राशि को कई बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया। अब इन बैंक खातों का पता लगाया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।