Move to Jagran APP

Earthquake In Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ में आया 3.8 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की नहीं मिली जानकारी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार की सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। एनसीएस के अनुसार भूकंप सुबह 652 बजे आया। भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूंकप के बाद अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 22 Oct 2024 09:12 AM (IST)
Hero Image
नांदेड़ में आया 3.8 तीव्रता का भूकंप (फाइल फोटो)

एएनआई, नांदेड़ (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार की सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। 

एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6:52 बजे आया।

मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर पोस्ट किया, EQ of M: 3.8, On: 22/10/2024 06:52:40 IST, अक्षांश: 19.38 N, देशांतर: 77.46 E, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान: नांदेड़, महाराष्ट्र।

अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।