Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र में कब बनेगी नई सरकार? शिंदे गुट के मंत्री ने किया खुलासा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत हासिल की है। इस बीच शिंदे गुट के खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ ले सकते हैं। शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर ने यह दावा किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैबिनेट में कौन मंत्री और कौन सीएम कौन होगा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत हासिल की है। इस बीच शिंदे गुटके खेमे से बड़ी खबर आ रही है। खबर आ रही है कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ ले सकते हैं। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने यह दावा किया है।
शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, शपथ समारोह कल आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कल केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
सीएम पद को लेकर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
शिंदे और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के टॉप दावेदार हैं, लेकिन यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि इस बार उनमें से किसे टॉप पद मिलेगा।कल इस बारे में पूछे जाने पर, सीटों के तालमेल से महायुति के दूसरे कार्यकाल का संकेत मिलने के ठीक बाद, शिंदे और फडणवीस दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने के लिए सहयोगियों से सलाह ली जाएगी।
देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया बयान
वहीं सीएम पद की दावेदारी को लेकर कहना देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई विवाद नहीं होगा... यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे।"मुख्यमंत्री का पद महाराष्ट्र में उन नेताओं के लिए विवाद का विषय रहा है, जिसने पिछले दिनों भाजपा को राजनीतिक संकट में डाल दिया था। 2019 में उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच सत्ता संघर्ष के बाद एकजुट शिवसेना को एनडीए गठबंधन से बाहर निकलना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, लड़की बहन योजना ने भाजपा-महायुति को महाराष्ट्र में बड़ी जीत दिलाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।