Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में 1995 के बाद सबसे ज्यादा मतदान, 65.2 फीसदी लोगों ने डाले वोट
Maharashtra Assembly Polls महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में बुधवार रात 11.45 बजे तक मतदान का आंकड़ा 65.02 फीसदी रहा। 1995 में राज्य में 71.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। उसके बाद ये दूसरा मौका है जब महाराष्ट्र में इतनी ज्यादा वोटिंग हुई है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में 61.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई। इस दौरान राज्य के नागरिकों ने जमकर वोट डाले।। चुनाव आयोग द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये आंकड़े बुधवार रात 11.45 बजे तक के हैं। 1995 के बाद ये दूसरा मौका है जब राज्य के वोटर्स में इतना उत्साह देखने को मिला। साल 1995 के विधानसभा चुनाव में 71.7 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसी साल देश में लोकसभा चुनाव हुए। लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में 61.39 प्रतिशत वोट पड़े थे। अगर साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में 61.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
लोगों ने जमकर डाले वोट
इस साल राज्य के विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की है। रिकॉर्ड वोटिंग से राजनीतिक दलों में उत्साह है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में कई बड़ी हस्तियों, राजनेताओं और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया था। वहीं, कई लोगों ने मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा व्यापक व्यवस्थाओं की तारीफ भी की।
यह भी पढ़ें: जब Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने की ट्रंप से फोन पर बात, बीच में शामिल हो गए एलन मस्क; फिर क्या हुआ?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।