'मुख्यमंत्री फडणवीस को बधाई', महाराष्ट्र में पूर्व CM के लगे पोस्टर; एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
वाशिम शहर में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर लगाए गए। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे से 24593 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं अजित पवार गुट के एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में महायुति गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। रुझान के मुताबिक, 224 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महाविकास अघाड़ी दल करीब 50 सीटों पर निपटती नजर आ रही है। हालांकि, चुनाव परिणाम के बीच सीएम को लेकर पोस्टर वॉर की शुरुआत हो चुकी है।
देवेंद्र फडणवीस के लगे पोस्टर
वाशिम शहर में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर लगाए गए। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे से 24,593 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, अजित पवार गुट के एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए हैं।
#WATCH | Posters depicting BJP's Devendra Fadnavis as the Chief Minister of Maharashtra seen in Washim city.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
As per official EC trends, Fadnavis is leading on Nagpur South West seat by a margin of 24,593 votes over Congress' Prafulla Vinodrao Gudadhe. Mahayuti is all set to form… pic.twitter.com/MleKjJFINg
बारामती की जनता की जीत: सुनेत्रा पवार
एनसीपी अजित पवार गुट के शानदार प्रदर्शन पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,"यह अजित दादा (अजित पवार), एनसीपी, जनता और बारामती के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है। मैं अजित दादा को अपना समर्थन देने के लिए बारामती के लोगों को धन्यवाद देती हूं। यह बारामती के लोगों की जीत है। मैं भी वही चाहती हूं (अजित पवार सीएम बनें) जो जनता चाहती है।"दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर चुनाव में कोई ज्यादा सीट ले आता है तो वो सीएम फेस नहीं होता है। शिंदे के बयान से साफ हो गया है कि उन्होंने सीएम पद पर दावा ठोक दिया है।
यह भी पढ़ें: चुनाव रिजल्ट के बीच क्यों हो रही चन्द्रशेखर आजाद की तारीफ? इस सीट पर हो गया बड़ा खेला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।