Maharashtra: सीएम शिंदे के काफिले को रोककर शख्स ने कहा 'गद्दार', उद्धव ने अपनी पार्टी में किया शामिल
सीएम शिंदेे के काफिले में बाधा डाल कर उन्हें गद्दार कहने वाले एक व्यक्ति को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने पार्टी में शामिल करते हुए उसका अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री के काफिले में बाधा डालने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल है। इसमें उसे सत्ता के लिए शिवसेना को विभाजित करने और भाजपा के साथ जाने के लिए शिंदेे को गद्दार कहते हुए सुना जा सकता है।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेे के काफिले में बाधा डाल कर उन्हें गद्दार कहने वाले एक व्यक्ति को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने पार्टी में शामिल करते हुए उसका अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री के काफिले में बाधा डालने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इसमें उसे सत्ता के लिए शिवसेना को विभाजित करने और भाजपा के साथ जाने के लिए शिंदेे को गद्दार कहते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो मुंबई के साकीनाका इलाके का
यह वीडियो मुंबई के साकीनाका इलाके का है, जहां संतोष कटके नाम के युवक ने काले झंडे लहराकर शिंदेे के काफिले को बाधित करने की कोशिश की। गद्दार कहे जाने के बादशिंदे को अपना काफिला रोककर कार से बाहर निकलना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नसीम खान के कार्यालय के बाहर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई।सीएम शिंदे खान के कार्यालय में पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या वे इस तरह के व्यवहार को स्वीकार करते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कटके को सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद मंगलवार को कटके और उसके पिता शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। उद्धव ठाकरे ने उनका अभिनंदन किया। संतोष कटके ने मीडिया से कहा किशिंदे को देखते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा था।
उद्धव ठाकरे का बैग किया था चेक
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल प्रचार करने पहुंचे तो चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे? शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। यह वीडियो बैग की जांच करते वक्त का है। वीडियो में उद्धव ठाकरे अधिकारियों से पूछते हैं कि क्या उन्होंने ऐसी ही जांच अन्य वरिष्ठ नेताओं करी है। क्या वे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच करेंगे?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।