Move to Jagran APP

Share Market Close: लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

आज सुबह से शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। विदेशी फंड द्वारा आउटफ्लो और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई। इस गिरावट के कारण कई निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा। आज लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट बंद हुआ। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 31 Oct 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ Share Market
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ। आईटी शेयरों में गिरावट और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण बाजार में गिरावट आई। शेयर बाजार में जारी कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है।

आज बीएसई सेंसेक्स 553.12 अंक या 0.69 प्रतिशत टूटकर 79,389.06 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 654.25 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 79,287.93 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 135.50 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,205.35 पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर शेयर

आज सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुए।

वहीं, दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ टॉप गेनर रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 72.81 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

फ्लैट बंद हुआ रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 84.08 पर खुला। इसने सीमित दायरे में कारोबार किया और दिन के अंत में 84.07 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1 पैसा अधिक है।

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 84.08 पर बंद हुआ।

11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.10 के अपने सबसे निचले बंद स्तर पर पहुंच गया। इस बीच डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत कम होकर 103.91 पर कारोबार कर रहा था।