Move to Jagran APP

Share Market Update: शुरुआती बढ़त खोकर निचले स्तर पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी में आई भारी गिरावट

Share Market Today 10 जुलाई 2024 को शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज ऑल-टाइम हाई पर खुले हैं। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नए ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 26 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। लेकिन बाद में दोनों सूचकांक में भारी गिरावट आई और वह निचले स्तर पर पहुंच गए।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 10 Jul 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: सेंसेक्स ने ऑल-टाइम हाई को किया टच
एजेंसी, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में एक बार फिर से शानदार तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को भी शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला था। आज भी बाजार ने अपनी तेजी को बरकरार रखा है। जुलाई में पेश होने वाले आम बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी से निवेशक काफी खुश हैं।

आज सेंसेक्स ने एक बार फिर अपने ऑल-टाइम हाई अंक को छू लिया है। बीएसई का ऑल-टाइम हाई 80,481.36 है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129.72 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 80,481.36 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 26.65 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 24,459.85 अंक पर पहुंच गया है।

11 बजे के करीब सेंसेक्स 726 अंक फिसलकर 79,625.32 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 216 अंक की गिरावट के साथ 24,217.00 अंक पर आ गया।

स्टॉक मार्केट में जारी तेजी के बाद बीएसई का एम-कैप 15,875,662.59 रुपये (5.41 ट्रिलियन डॉलर) पहुंच गया है।

जून की शुरुआत से अब तक निफ्टी 16 बार अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स ने 27 बार ऑल-टाइम हाई को टच किया है।

आज 13 सेक्टर में से सात सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में आई है।

आज के टॉप गेनर स्टॉक

मारुति सुजुकि इंडिया, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई में गिरावट रही जबकि हांगकांग में ऊंचे कारोबार हुआ। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 84.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 314.46 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सीमित दायरे में भारतीय करेंसी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.49 पर खुला। शुरुआती कारोबार में भारतीय करेंसी ग्रीनबैक के मुकाबले 83.49 से 83.50 के सीमित दायरे में चली गई। मंगलवार को रुपया 1 पैसे चढ़कर बंद हुआ।