White House Chief of Staff: ये होता है अमेरिका के व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का काम, इतनी मिलती है सालाना सैलरी
White House Chief of Staff Susie Wiles अमेरिका में चीफ ऑफ स्टाफ एक शक्तिशाली पद होता है। इस पद को संभालने वाला शख्स ही यह तय करता है कि प्रेसीडेंट के कौन मिल सकता और कौन नहीं। साथ ही यह भी देखना होता है कि विभिन्न विभाग और टीमें राष्ट्रपति के उद्देश्यों के प्रति एकजुट होकर पूरी ईमानदारी के साथ काम करें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं, लेकिन इससे जुड़े हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है। इसी क्रम में ताजा सूचना यह है कि शानदार जीत हासिल करके 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जैसे अहम पद के लिए सूसी विल्स को चुन लिया है। 67 वर्षीय सूसी विल्स ट्रंप और उनके परिवार की बेहद करीबी रही हैं। वहीं अब इस अहम पद का कार्यभार संभालेंगी। आइए जानते हैं, क्या होता है इस पद का कार्य और क्या मिलती है सैलरी। आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।
White House Chief of Staff do: व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के ये होते हैं कार्य
- व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रपति के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक होता है। यह राष्ट्रपति और एग्जीक्यूटिव डिपार्टमेंट के बीच समन्वय में शामिल होता है। विल्स इस भूमिका में कर्मचारियों की देखरेख भी करेंगे।- चीफ ऑफ स्टाफ का कार्य यह भी होता है कि नीतिगत एजेंडे तैयार करने में भी हेल्प करता है। साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति से मिलने वाले लोगों को भी इसी पद पर तैनात व्यक्ति तय करता है। इसके अतिरिक्त, वे संकट प्रबंधन को संभालते हैं।
- इस पद का कार्य यह भी होता है कि, वह सुनिश्चित करे कि विभिन्न विभाग और टीमें राष्ट्रपति के उद्देश्यों के प्रति एकजुट होकर पूरी ईमानदारी के साथ काम करें। साथ ही स्टाफ का प्रमुख नीतिगत निर्णयों, राजनीतिक रणनीति पर मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। चीफ का कार्य स्टेट के गर्वनर और विदेशी नेताओं के साथ भी कोआर्डिनेट करना होता है।
White House Chief of Staff Salary: ये होती है व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ की सैलरी व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का वेतन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, औसतन $180,000 से $200,000 सालाना होती है।White House Chief of Staff Susie Wiles: पहली बार महिला संभालेंगी व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पद अमेरिका में चीफ ऑफ स्टाफ एक शक्तिशाली पद होता है। इस पद को संभालने वाली सूसी विल्स पहली महिला होंगी। वे ट्रंप के साथ बरसों से काम कर रही हैं। हाल ही में जीत हासिल करने के बाद ट्रप ने सूसी के संबंध में कहा था कि, , ‘सूसी (सुजैन) विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की है। वह मेरे साथ साल 2016 और 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं।’ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘सूसी बुद्धिमान, कड़े निर्णय लेने वाली, नयी सोच की महिला हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है तथा उनका सम्मान करता है।’
यह भी पढ़ें अमेरिका की सेकेंड लेडी Usha Chilukuri Vance ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ली है मास्टर डिग्री, पढ़ें फुल अपडेट