Bihar STET Result 2024 Out: BSEB ने घोषित किया बिहार एसटीईटी रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें पेपर-1 एवं 2 का स्कोरकार्ड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 पेपर 1 एवं पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जहां से कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं और साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 में इस वर्ष 4 लाख 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से एसटीईटी रिजल्ट आज यानी 18 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर घोषित कर दिया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
एक माह तक प्राप्त कर सकते हैं स्कोरकार्ड
अभ्यर्थियों को बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से एक माह तक स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का मौका दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रिजल्ट का लिंक 18 नवंबर से 18 दिसंबर 2024 तक एक्टिवेट रहेगा।
इस प्रकार से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर Important Link(s) में SECONDARY TEACHER ELIGIBILITY TEST (STET), 2024 - Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी ये जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 15 विषय व पेपर 2 में 29 विषयों की परीक्षा यानी कुल 45 विषयों की परीक्षा में 4,23,822 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 2,97,747 सफल हुए। मई 2024 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। एसटीइटी पेपर-1(9 से 10वीं) में 2,63,911 शामिल, जिसमें 1,94,697 सफल हुए। सफलता का 73.77% रहा। इसी प्रकार पेपर-2 (11 से 12वीं) में 29 विषयों में 1,59,911 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें सफल 1,03,050 हुए। सफलता का प्रतिशत 64.44% रहा।
कैसा रहा रिजल्ट
आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 4,23,822 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमें से कुल 2,97,747 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। दोनों ही पेपर्स को मिलाकर पास प्रतिशत 70.25 दर्ज किया गया है। इसमें से पेपर 1 का पास प्रतिशत 73.77 एवं पेपर 2 का पास प्रतिशत 64.44 दर्ज किया गया है।