Move to Jagran APP

CAT 2024: कल देश के 170 शहरों में होगा कैट एग्जाम, परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा फॉलो

कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन इस साल आईआईएम कोलकाता की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 05 नवंबर 2024 को जारी किए गए थे। वहीं अब रविवार को एग्जाम कंडक्ट कराया जा रहा है। बता दें कि परीक्षा तीन सत्रों में संचालित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
CAT 2024 Exam: संडे को 170 शहरों में आयोजित होगी कैट परीक्षा (Image-freepik)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 24, नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। आईआईएम सहित देश के अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए यह परीक्षा संडे को देश के 170 शहरों में सीबीटी मोड में कराई जाएगी। परीक्षा तीन स्लाॅट में कराई जाएगी। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, अब नीचे परीक्षा से जुड़ी अहम गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है, जिसे कैंडिडेट्स को एग्जाम के दौरान फॉलो करना होगा। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं। 

Common Admission Test 2024 Guideline: कॉमन एडमिशन टेस्ट एग्जाम देने रहे कैंडिडेट्स को इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान 

- कैट एडमिट कार्ड 2024 को परीक्षा केंद्र में लेकर जाना अनिवार्य है। हॉल टिकट के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रवेश पत्र के अलावा कैंडिडेट्स को एक वैलिड फोटो आईडी प्रमाण भी लेकर आना होगा। इसके तहत अभ्यर्थी पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड या आधार कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं।

-एग्जाम के दौरान कैंडिडेट्स को निर्धारित ड्रेस काेड का पालन करना होगा।

-एडमिट कार्ड पर दिए गए एंट्री टाइम के अनुसार ही परीक्षार्थियों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

(Image-freepik)

CAT Exam Instructions 2024 कॉमन एडमिशन टेस्ट में इन चीजों पर रहेगा

कैट एग्जाम में, मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या फिर कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने पर मनाही होगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

CAT Exam Result 2024: जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है कैट एग्जाम रिजल्ट 

कैट परीक्षा का आयेाजन होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह नतीजे अगले साल जनवरी के दूसरे वीक में घोषित किए जा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह टेंटेटिव डेट है। इसका मतलब यह है कि रिजल्ट की डेट में बदलाव संभव है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं। 

CAT Exam Result Date 2024: रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत 

कैट एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ सहित अन्य जानकारी की आवश्यकता हो सकती है।  

यह भी पढ़ें: CAT Mock Test 2024: कैट मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर हुआ एक्टिव, 24 नवंबर को होगी परीक्षा