Move to Jagran APP

ICSI CSEET Result Nov 2024 OUT: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर सेशन का रिजल्ट icsi.edu पर हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ओर से ICSI CSEET Result Nov 2024 घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जहां से आप एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप रिजल्ट जारी होते ही इस पेज से भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:23 AM (IST)
Hero Image
ICSI CSEET Result Nov 2024: यहां से चेक करें परिणाम।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2025 नवंबर सेशन की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गया है। परिणाम जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपन स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस पेज पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके भी आप आसानी से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि नवंबर सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 9 एवं 11 नवंबर 2024 तक किया गया था। 

ऐसे डाउनलोड करें ई-रिजल्ट- मार्क्स स्टेटमेंट

ICSI CSEET Result Nov 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब स्टूडेंट्स को लॉग इन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) डिटेल भरकर सबमिट करना है।

इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप CSEET Result 2024 ‘फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट’ डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

Direct Link : Result of Company Secretary Executive Entrance Test (CSEET) 

नोटिफिकेशन पहले ही हो चुका जारी

आपको बता दें कि आईसीएसआई की ओर से नतीजों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके मुताबिक रिजल्ट घोषित घोषणा होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ई-रिजल्ट- मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि मार्कशीट केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। ICSI की तरफ से उन्हें इसकी फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही संस्थान की ओर से सभी कैंडिडेट्स का इंडिविजुअल विषय के अनुसार ब्रेकअप जारी करेगा। छात्र इससे सभी विषयों में प्राप्त अंकों की जानकारी अलग अलग प्राप्त कर सकेंगे।

पास होने के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य

इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट्स को मिलाकर अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि सभी पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2024 से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई और जंगल बचाने के लिए आंदोलन, जानें कौन थे बिरसा मुंडा जिनके नाम पर होगा अब सराय काले खां चौक