Karnataka Bank Recruitment: कर्नाटक बैंक लिमिटेड में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई
कर्नाटक बैंक में कस्टमर सर्विस असोसिएट के पदों पर भर्ती हो रही है। जो उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 15 दिसंबर (संभावित) को करवाया जाएगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड की ओर से कस्टमर सर्विस असोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएट हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन नहीं किया जा सकता है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संसथान/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी ने स्नातक 1 नवंबर 2024 को अवश्य उत्तीर्ण कर लिया हो। उम्मीदवार स्नातक में अध्ययनरत हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले नहीं होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर विजिट करें।
- यहां पहले रजिस्टर (न्यू कैंडिडेट) लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- Karnataka Bank Recruitment 2024 Application Form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
परीक्षा तिथि
जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उनको चयनित होने के लिए ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 15 दिसंबर 2024 (संभावित) को करवाया जायेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 135 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रखें कि प्रश्न पत्र में सवाल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ में) और न्यूमेरिकल एबिलिटी विषयों से पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, इस तरीके से कर सकते हैं अप्लाई