Move to Jagran APP

Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जल्द ptetvmou2024.com पर होगा घोषित, इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे नतीजे

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से आंसर की जारी किये जाने के बाद अब जल्द ही राजस्थान पीटीईटी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जहां अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे। इस वर्ष इस एग्जाम में 5.21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Wed, 03 Jul 2024 07:19 PM (IST)
Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जल्द होगा घोषित।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड एवं दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर 9 जून को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम एग्जाम का आयोजन किया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जल्द ही खत्म हो सकता है।

नतीजे ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जारी किये जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

  • राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पाठ्यक्रम (चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड या दो वर्षीय बीएड) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी भरते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में डिप्टी जेलर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 8 जुलाई से

रिजल्ट जारी होने के बाद आएगा कॉउंसलिंग शेड्यूल

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अंत में उम्मीदवारों को रैंक के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी और उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान में रिपोर्ट कर प्रवेश प्राप्त करना होगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- PNB Apprentice Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 14 जुलाई तक भर सकते हैं फॉर्म