SSC CGL Tier I Result 2024: जल्द होगी एसएससी सीजीएल टियर वन रिजल्ट की घोषणा, ssc.gov.in पर कर पाएंगे चेक
एसएससी सीजीएल टियर वन रिजल्ट की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर की जाएगी। नतीजे की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सीजीएल टियर वन रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर परिणाम की जांच कर पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएल लेवल एग्जामिनेशन का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के सफलतापूर्व समाप्त होने के बाद अनंतिम उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका 8 अक्टूबर, 2024 तक दिया गया था। इस अवधि में उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में और शुल्क के साथ ऑब्जेक्शन सबमिट करने थे। वहीं, अब उम्मीदवारों को परिणाम और फाइनल उत्तरकुंजी का इंतजार है,जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अभी तक आयोग ने रिजल्ट की डेट और टाइम के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है। इसलिए सटीक अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
SSC CGL Tier 1 Exam Result 2024: 17727 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
सीजीएल परीक्षा के माध्यम से एसएससी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों सहित अन्य में समूह 'बी' और समूह 'सी' के 17727 पदों पर नियुक्तियां करेगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनकी हेल्प से कैंडिडेट्स आसानी से नतीजे देख सकेंगे।
SSC CGL Tier 1 Result 2024: सीजीएल टियर 1 रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- सीजीएल टियर 1 रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।- अब,होमपेज पर उपलब्ध सीजीएल टियर 1 परिणाम लिंक एक्टिव होने के बाद लिंक पर क्लिक करें।- रिजल्ट पीडीएफ खोलें। रोल नंबर का उपयोग करके अपना टियर 1 परिणाम देखें।
-साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।SSC CGL Tier 1 Result 2024: सीजीएल रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी शामिल सीजीएल रिजल्ट में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर, योग्य उम्मीदवारों के नाम, अभ्यर्थियों की श्रेणी, परिणाम में योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या, कट ऑफ सहित अन्य डिटेल्स शामिल होगी। सीजीएल रिजल्ट या फिर अन्य भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।