Move to Jagran APP

UKSSSC Exam 2024: उत्तराखंड पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा तिथि घोषित, पढ़ें कब होगा एग्जाम

कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान रखें कि उन्हें प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहत अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटरआईडी या फिर आधार कार्ड में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
UKSSSC Stenographer Exam date 204: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा तिथि की घोषित
 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। यूकेएसएसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह एग्जाम 08 दिसंबर, 2024 को कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेसबाइट sssc.uk.gov.in पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यूकेएसएसएससी की ओर से इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या- 61 दिनांक 17 सितंबर, 2024 के क्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत विज्ञापित आशुलिपिक/ पर्सनल असिस्टेंट के कुल 257 पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से 1 दोपहर 1 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलबध कराए जाएंगे। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आराम से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। 

How to download UKSSSC PA, Stenographer Admit Card 2024: उत्तराखंड पीए और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।, अब, होमपेज पर उपलब्ध

पीए, स्टेनो और अन्य पदों के एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें। 

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024: उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 

यूकेएसएसएससीने असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को sssc.uk.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। परीक्षा की संभावित तारीख 23 फरवरी, 2025 है। बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 27 पदों पर भर्ती करना है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 300 रुपये का भुगतान करना होगा। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।