UPPSC PCS Prelims Exam 2024: 22 दिसंबर को होगी उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, सूचना जारी
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आरओ और एएआरओ एग्जाम को एक दिन में आयोजित कराने और एक ही शिफ्ट में कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे लेकिन बीते दिन यानी कि 14 नवंबर 2024 को फाइनली यूपी सरकार ने कैंडिडेट्स की मांग को स्वीकार कर लिया है। इसी क्रम में पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा को एक दिन आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर एग्जाम डेट से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024: 7 और 8 दिसंबर को पहले होन थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्राo) परीक्षा- 2024 का आयोजन अब 22 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम दो सत्रों में कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अनुसार पहली शिफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। साथ ही सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 30 मिनट तक होगी। बता दें कि पहले 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन किया जाना था। साथ ही पीसीएस प्रीलिम्स 7 व 08 दिसंबर के लिए शेड्यूल्ड की गई थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दिया गया है।
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024: uppsc.up.nic.in पर जारी होगा यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा अगले महीने के लिए निर्धारित की गई है। इसी क्रम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने चंद दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र बार जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स लॉगिन पेज पर अपने पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरणों की डिटेल्स यूज करके यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी ले जाना होगा। बतौर फोटोआईडी, अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड सहित किसी भी डॉक्यूमेंट्स को लेकर आ सकते हैं। इसके बिना वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
UPPSC PCS Prelims Exam 2024: लंबे समय से उम्मीदवार कर रहे थे संघर्ष उम्मीदवार लंबे समय से आरओ और एआरओ परीक्षा को एक दिन में और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आयोग ने इसे यह कहकर इनकार कर दिया था कि इतनी भारी संख्या में परीक्षा कराने के लिए केंद्र और अन्य संसाधनों की कमी पड़ेगी। यह भी पढ़ें: UPPSC ने अभ्यर्थियों की मांगो को किया स्वीकार, RO-ARO एवं PCS परीक्षा स्थगित, अब एक शिफ्ट में होगा एग्जाम