Move to Jagran APP

AIASL Recruitment 2024: एआईएएसएल में हैंडीमैन, सर्विस एग्जीक्यूटिव समेत विभिन्न पदों पर वॉक इन इंटरव्यू से नौकरी पाने का मौका, ये रही डिटेल

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में 3256 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। भर्ती में शामिल होने के लिए 12 से 16 जुलाई तक निर्धारित पते पर आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित पते पर उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्यू सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लिए जाएंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Wed, 03 Jul 2024 02:02 PM (IST)
AIASL Recruitment 2024 के लिए 12 से 16 जुलाई तक लिए जायेंगे वॉक इन इंटरव्यू।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में हैंडीमैन, सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी बिना परीक्षा वाली भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 12 से 16 जुलाई 2024 तक लिए जाएंगे। पात्र अभ्यर्थी इन तिथियों में निर्धारित पते पर जाकर भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

कहां और कब होंगे वॉक इन इंटरव्यू

इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 12, 13, 14, 15, 16 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक लिए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहार पुलिस स्टेशन के पास, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल 2, गेट नंबर 5, सहार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई में सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा।

आवेदन पत्र एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन को इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है। ये अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क भाग ले सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 3256 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से टर्मिनल मैनेजर-यात्री के 02, उप टर्मिनल प्रबंधक-यात्री के 09, ड्यूटी मैनेजर-यात्री के 19, ड्यूटी ऑफिसर-यात्री के 42, जूनियर अधिकारी-ग्राहक सेवा के 45, रैंप मैनेजर के 02, उप रैंप मैनेजर के 06, ड्यूटी मैनेजर-रैंप के 40, जूनियर अधिकारी-तकनीकी के 91, टर्मिनल मैनेजर-कार्गो के 01, उप. टर्मिनल मैनेजर-कार्गो के 03, ड्यूटी मैनेजर-कार्गो के 11, ड्यूटी ऑफिसर-कार्गो के 19, जूनियर ऑफिसर-कार्गो के 56, पैरा मेडिकल सह ग्राहक सेवा कार्यकारी के 03, रैंप सेवा कार्यकारी के 406, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के 263, हैंडीमैन (पुरुष) के 2216 और यूटिलिटी एजेंट (पुरुष) के 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- HSSC Haryana Police Constable Recruitment: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 8 जुलाई तक ओपन रहेगी विंडो, जल्द कर लें अप्लाई