राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब 20 नवंबर तक भरा जा सकता है फॉर्म
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। तय तिथि में फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी अब 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक आवेदन में संशोधन का मौका रहेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 23820 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अब बढ़ाई गई तिथि 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। इस लिंक का उपयोग करके आप डायरेक्ट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं
इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अभ्यर्थी के पास सफाई का एक वर्ष कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
कैसे भरें फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यथी एप्लीकेशन फॉर्म ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र की सहायता से फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी खुद भी SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी एवं दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये तय किया गया है।
Safai Karmachari Recruitment 2024 Online form link