Move to Jagran APP

एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के H160 हेलीकॉप्टर के लिए मिली DGCA की मंजूरी, चिकित्सा सेवाओं में हो सकता है इस्तेमाल

एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के अपने एच160 हेलीकाप्टर के लिए विमानन नियामक डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। एयरबस ने गुरुवार को कहा कि उसके एच160 हेलीकाप्टर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्वीकृति पत्र दे दिया है। बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर एच160 का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं अपतटीय परिवहन प्राइवेट और व्यावसायिक विमानन और सार्वजनिक सेवाओं सहित अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 07 Mar 2024 11:55 PM (IST)
Hero Image
H160 हेलीकॉप्टर के लिए मिली DGCA की मंजूरी (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के अपने एच160 हेलीकॉप्टर के लिए विमानन नियामक डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। सिंगल-इंजन एच125 और डौफिन सहित एयरबस के 100 से अधिक हेलीकॉप्टर देश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

एयरबस ने क्या कुछ कहा?

एयरबस ने गुरुवार को कहा कि उसके एच160 हेलीकॉप्टर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्वीकृति पत्र दे दिया है। बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर एच160 का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, अपतटीय परिवहन, प्राइवेट और व्यावसायिक विमानन और सार्वजनिक सेवाओं सहित अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पांचवी पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट बनाएगा भारत, कैबिनेट ने 34 ध्रुव हेलीकॉप्टरों की खरीद को भी दी मंजूरी

एयरबस हेलीकाप्टर इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख सनी गुगलानी ने कहा कि डीजीसीए की मंजूरी से भारत में दुनिया के सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा। इसकी शुरुआत कारपोरेट ग्राहक से होगी। इसके बाद अन्य प्रकार के मिशनों में भी इसकी तैनाती हो सकती है। उन्होंने कहा,

एयरबस हेलीकॉप्टर भारत में हेलीकॉप्टर ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: IndiGo ने BOC Aviation के साथ किया समझौता, 4 नए Airbus A320NEO एयर क्राफ्ट होंगे बेड़े में शामिल