Move to Jagran APP

क्या है GE-F414 इंजन, जिससे चीन-पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा भारत; सिर्फ चार देशों के पास है ऐसी तकनीक

GE-F414 इंजन कई आधुनिक तकनीक से लैस है जो इसे महत्वपूर्ण बनाती है। इस इंजन में एफएडीईसी सिस्टम लगा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी परफॉर्मेंस को डिजिटल तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है। इस इंजन की लाइफ लाइन बढ़ाने के लिए इसमें अव्वल दर्जे का कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इससे इंजन की क्षमता भी बढ़ जाती है।

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 22 Jun 2023 04:42 PM (IST)
Hero Image
भारत को अमेरिका से मिला GE-F414 इंजन तकनीक।