जैश-ए-मोहम्मद का सफेदपोश नेटवर्क ध्वस्त, 2923 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद; कश्मीर से दिल्ली तक दहलाने का था षड्यंत्र
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक माड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें डॉक्टर भी शामिल हैं। यह माड्यूल कश्मीर से दिल्ली तक हमले करने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर 2923 किलो विस्फोटक, हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोग समाज में सम्मानित पदों पर थे, जिससे उन पर शक कम होता था।
-1762918869312.webp)
दिल्ली में लाल किले के सामने हुआ कार धमाका। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंक का चेहरा अब और अधिक रहस्यमय और खौफनाक होता जा रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि शालीनता का मुखौटा ओढ़ यह चेहरे आपके घर के आसपास या आपके कार्यक्षेत्र में सक्रिय हैं पर वास्तव में इतने बेरहम हैं कि थोड़ी सी चूक हुई तो यह आपको भी अपना शिकार बनाते देर नहीं लगाएंगे।
फरीदाबाद में विस्फोटकों की बरामदगी और नई दिल्ली में लाल किले के पास कार में बम धमाके से साबित हो गया है कि यह सफेदपोश आतंक की नई पौध कट्टरपंथी सोच और विचार में आकंठ डूबी है और पलक झपकते ही समाज के लिए दहशत का पर्याय बन सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के हालिया खुलासे से स्पष्ट है कि कश्मीर से लेकर उत्तरप्रदेश और हरियाणा तक आतंकियों की ऐसी पौध जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है या फिर जमा चुकी हैं। विनाश और तबाही ही इनके जीवन का मूल मंत्र मानते हैं। इन चेहरों को गौर से देखें और पहचानने का प्रयास करें कि कट्टरपंथ की लैब में तैयार हुई आतंक की ऐसी पौध आपके आसपास न पनपने पाए।
-1762918287290.jpg)
डा. आदिल अहमद राथर वनपोरा
कुलगाम, जम्मू-कश्मीर
- अनंतनाग मेडिकल कालेज में रेजिडेंट रहा
- एक वर्ष से सहारनपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सक
- अनंतनाग में उसके लाकर में मिली एके 47 राइफल और अन्य सामग्री।
- श्रीनगर में पोस्टर लगाने के मामले में वांछित था। पिता सेवानिवृत्त तहसीलदार है। अब उससे भी पूछताछ हो रही है।
-1762918315610.jpg)
डा. मुजम्मिल अहमद गनई
पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- आदिल से उसका सुराग लगा
- फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कालेज में शिक्षक
- फरीदाबाद के तगा गांव में उसके एक ठिकाने से 360 किलोग्राम एमोनियम नाइट्रेट मिला
- एक और ठिकाने से 2563 किलोग्राम एमोनियम नाइट्रेट परिवार के अपने बागान हैं।
-1762918347501.jpg)
डा. उमर नबी बट
आत्मघाती हमलावर पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- अल फलाह कालेज में कार्यरत था
- डा. मुजम्मिल अहमद का करीबी
- उसने ही दिल्ली हमले में शामिल कार पुलवामा के युवक के नाम खरीदी थी
- उसके दो भाई व भाभी भी डाक्टर हैं।
- उसकी सगाई हो चुकी है और दो माह बाद विवाह था उमर व मुजम्मिल एक ही गांव के हैं
तारिक मलिक संबूरा
संबूरा पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- जेके बैंक में सुरक्षाकर्मी, उससे पहले ड्राइवर था
- कार खरीद में इसके दस्तावेज इस्तेमाल हुए
- इसका मोबाइल सिम आमिर इस्तेमाल कर रहा था
-1762918494536.jpg)
आमिर राशिद मीर
संबूरा पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- प्लंबर हमले में इस्तेमाल कार इसने खरीदी थी, दस्तावेज दोस्त तारिक के लगाए थे।
- तारिक की सिम ही इस्तेमाल कर रहा था
- आत्मघाती डा. उमर का करीबी था
डा. सज्जाद अहमद मला
पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- अल फलाह कालेज में ही पढ़ाता था
- उमर का दोस्त था, उससे अभी पूछताछ की जा रही है।
उमर राशिद
बिजली विभाग में कर्मचारी उससे भी पूछताछ चारी है।
-1762918729707.jpg)
डा. शाहीन
लखनऊ
- डा. मुजम्मिल अहमद की महिला मित्र
- उसकी कार मुजम्मिल के पास थी, उसमें राइफल मिली थी
चीन से पढ़े डाक्टर ने रचा बड़ा षड्यंत्र
चीन से पढ़कर आए हैदराबाद के डा. अहमद मोहियुद्दीन सैयद राइसन नामक जहर बनाने में जुटा था ताकि बड़े पैमाने पर हत्याएं की जा सकें। गुजरात एटीएस ने उसे दो साथियों के साथ पकड़ा ये तीनों आइएसआइएस व आइएसकेपी के संपर्क में थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।