Nabanna Rally LIVE News: 'गद्दी पर बिठाने वालों का ही अपमान कर रही ममता', नवान्न हिंसा के बीच भाजपा विधायक का हमला
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने के मामले में आज छात्र संगठन ने 'नवान्न अभियान' मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे। बता दें कि ‘नवान्न’ का उद्देश्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करना है।
Nabanna March Live, Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल छात्र समाज के कुछ छात्र आज दोपहर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय 'नवान्न' की ओर मार्च कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मार्च को अवैध बताया है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साएं प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ रहे हैं और रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक रहे हैं।
छात्र संगठन का समर्थन करने वाली भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। बता दें कि आर जी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ये 'नवान्न मार्च' निकाला जा रहा है। छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
मृतका के पिता ने की न्याय की मांग
मृतका के पिता ने नवान्न अभियान रैली पर कहा कि मैं उन छात्रों के समर्थन में खड़ा हूं जो मेरी बेटी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे बहुत गर्व है कि छात्रों ने इतना जोखिम उठाया और आज मेरी बेटी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें अपना विरोध तेज करना चाहिए और न्याय की मांग करते रहना चाहिए।
Nabanna Rally LIVE News: ममता बनर्जी डरी हुई है...भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल
कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं और वह पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करके इस छात्र आंदोलन को रोकना चाहती हैं। अगर उन्हें डर नहीं होता तो वह लाठीचार्ज, आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं करतीं... यह अन्याय नहीं चलेगा। ममता बनर्जी आज उन लोगों का अपमान कर रही हैं जिन्होंने उन्हें गद्दी पर बिठाया है।
Nabanna Rally LIVE News: सरकार ने बंगाल के लोगों का अपमान किया
नवान्न अभियान रैली पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, सरकार का कर्तव्य है कि वह सुनिश्चित करे कि लोगों को न्याय मिले। इसके लिए सरकार को पहल करनी होगी। लोग न्याय चाहते हैं। आज सड़कों पर सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय भावनाओं, राष्ट्र और बंगाल के लोगों का अपमान किया है।
#WATCH | Kolkata: On 'Nabanna Abhiyaan' rally, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I would say disproportionate force and coercive power was used by the state in dealing with the situation, ignoring the Supreme Court's own pronouncements that the state power shall not be… pic.twitter.com/jwz88OIzOZ
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE: आरोपी संजय रॉय के करीबी सहयोगी को लाया गया CBI ऑफिस
आरोपी संजय रॉय के करीबी सहयोगी और कोलकाता पुलिस के एएसआई अनूप दत्ता को कोलकाता के सियालदह कोर्ट से सीबीआई ऑफिस लाया गया।
#WATCH | West Bengal: Kolkata Police ASI Aanup Dutta, a close associate of the prime accused in the rape and murder of a doctor at the RG Kar College and Hospital-Sanjay Roy, brought to CBI Office from Sealdah Court in Kolkata. pic.twitter.com/B5td8W3bHs
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बंगाल बंद पर भाजपा को घेरा
आज कोलकाता में हुए विरोध प्रदर्शन पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, बलात्कार और हत्या एक बड़ा सामाजिक अपराध है लेकिन पूरे देश में यही स्थिति है, हालांकि कांग्रेस या भाजपा के किसी नेता ने कहीं भी इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने (भाजपा) कल भारत बंद का आह्वान किया है जो पूरी तरह से विफल रहेगा।
#WATCH Kolkata: On the protest over RG Kar Medical College and Hospital rape and murder case in Kolkata today, TMC leader Kunal Ghosh says, "They were not students and their basic demand of justice is our demand as well. So far, one person has been arrested and that too by… pic.twitter.com/w8y3nBAWVY
— ANI (@ANI) August 27, 2024
पुलिस अधिकारी अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट
महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति सीबीआई को मिल गई है।
लाल बाजार में आंदोलन
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा कार्यकर्ता और अन्य प्रदर्शनकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लाल बाजार में कोलकाता पुलिस (मुख्यालय) के बाहर का प्रदर्शन चल रहा है।
बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग
नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को नवान्न अभियान(राज्य सचिवालय मार्च)के दौरान हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया और राज्य में विरोध प्रदर्शनों को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की। सुवेंदु ने डाक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले पर हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर बंगाल में राष्ट्रपति शासन की भी मांग की।
Nabanna Rally LIVE: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने की छात्रों की रिहाई की मांग
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुलिस और ममता बनर्जी ने छात्र आंदोलन पर हिंसा की है। उन्होंने लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण विरोध पर लाठीचार्ज किया है, आंसू गैस के साथ-साथ पानी की बौछारें भी की हैं। इसलिए इसका विरोध करते हुए हमने कल बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। हमारी मांग सरल है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए।
#WATCH | Union Minister and West Bengal BJP president Sukanta Majumdar says, "The police and Mamata Banerjee have unleashed violence on the student agitation. They have lathi-charged, used tear gas as well as water cannons on the democratic peaceful protest. So opposing this we… pic.twitter.com/uZtZDevKrc
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE News: भाजपा का कोलकाता पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का कोलकाता के लाल बाजार में कोलकाता पुलिस (मुख्यालय) के बाहर धरना। आज पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छात्रों की रिहाई की कर रहे मांग।
#WATCH | BJP leaders and workers including West Bengal BJP president & Union Minister Sukanta Majumdar sit on a protest outside Kolkata Police (Head Quarters) in Lal Bazar, Kolkata demanding release of students who were detained by police today https://t.co/yKH9iuT4zM pic.twitter.com/xE2wDZE209
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE: पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया
नवान्न मार्च के बीच संयुक्त पुलिस आयुक्त रूपेश कुमार ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले और बैरिकेड तोड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हमने उन लोगों का पीछा किया जो पत्थर फेंक रहे थे और सड़क जाम कर रहे थे।
#WATCH | Joint CP (traffic) Rupesh Kumar says, "Some people who pelted stones and broke police barricades have been detained. We chased those who were throwing stones and blocking the road. We are tackling the crowd..." https://t.co/K5iSK5jejP pic.twitter.com/rIT0Fr9LQZ
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE News: नवान्न मार्च को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
नवान्न मार्च को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अत्यधिक व्यवस्था क्यों की गई है? विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं विपक्ष और सत्तारूढ़ दल को एक साथ बैठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो।
Nabanna Rally LIVE News: कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव
प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, कोलकाता में फोर्ट विलियम के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के आमने-सामने आने का वीडियो:
#WATCH | West Bengal: Protestors pelt stones as they agitate over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Visuals near Fort William in Kolkata as Police and protestors come face to face. pic.twitter.com/TnIMXaDmBr
Nabanna Rally LIVE News: प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी
Kolkata Doctor Murder Case LIVE: हावड़ा में कोलकाता पुलिस की सेंट्रल डिवीजन की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि जो भी होगा हम देखेंगे, कोई समस्या नहीं है। हम बाद में गिरफ्तारी की संख्या गिनेंगे, पहले हम यहां की चीजें देखेंगे।
#WATCH | West Bengal: In Howrah, Indira Mukherjee, Deputy Commissioner (DC) of Central Division, Kolkata Police says, "We will see whatever happens, there is no problem. We will count later (the number of arrests), we will see things here first..." pic.twitter.com/S48GdfSgBh
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Nabanna Rally LIVE: कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
Kolkata Doctor Murder Case LIVE: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
#WATCH | West Bengal: Police lob tear gas shells to disperse protestors as they agitate in Kolkata over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
Visuals near Fort William in Kolkata as Police and protestors come face to face. pic.twitter.com/tX2kTyAQfo
Nabanna Rally LIVE News: बुधवार को भाजपा ने बुलाया 12 घंटे का बंगाल बंद
Nabanna Rally LIVE: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा ने कल 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है।
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | "West Bengal BJP calls a 12-hour West Bengal bandh tomorrow," says Union Minister and WB BJP president Sukanta Majumdar
— ANI (@ANI) August 27, 2024
(Source: BJP West Bengal) pic.twitter.com/QXTZPWa9Kk