एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी पिक्चर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जोरदार वापसी की है। महायुति प्रचंड जीत की ओर है। खबर लिखे जाने तक गठबंधन 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का बुरा हाल है। विपक्षी गठबंधन को सिर्फ 51 सीटें मिलती दिख रही हैं। राज्य में अगला सीएम कौन होगा अब इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा?
राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि सीएम फेस पर कोई विवाद नहीं है।#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Maharashtra CM Eknath Shinde, Dy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar and leaders of Mahayuti show victory signs and exchange sweets as the Mahayuti is set to form the govt in the state. pic.twitter.com/wyJVEs45fh
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। ये पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है।
#WATCH | Mumbai | When asked who will be the next CM of Maharashtra, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "There will be no dispute on the CM's face. It was decided from day one that after the elections, the leaders of the three parties will sit together and decide on… pic.twitter.com/wfI6nqhN8F
— ANI (@ANI) November 23, 2024