Move to Jagran APP

One Nation One Election: एक साथ चुनाव पर कोविन्द समिति ने की प्रगति की समीक्षा, पूर्व राष्ट्रपति ने की न्यायविदों से मुलाकात

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति ने पिछले साल सितंबर में अपने गठन के बाद से की गई प्रगति की सोमवार को समीक्षा की। वहीं समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ अलग से बातचीत जारी रखी। कोविन्द ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा व एसए बोबडे और दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल से मुलाकात की।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
एक साथ चुनाव पर कोविन्द समिति ने की प्रगति की समीक्षा।
पीटीआई, नई दिल्ली। One Nation One Election: 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्चस्तरीय समिति ने पिछले साल सितंबर में अपने गठन के बाद से की गई प्रगति की सोमवार को समीक्षा की। वहीं समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ अलग से बातचीत जारी रखी।

पूर्व राष्ट्रपति ने की न्यायविदों से मुलाकात

एक बयान के अनुसार, कोविन्द ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा व एसए बोबडे और दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल से मुलाकात की। बयान में कहा गया है कि समिति ने सोमवार को अपनी बैठक में अब तक की गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में कोविंद के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के एक साथ चुनाव कराने की पड़ताल और सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेंः चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर हुईं हमलावर; कहा- जनता में कांग्रेस के प्रति गुस्सा