Eid Al Adha Greetings: पीएम मोदी ने मुस्लिम देशों के प्रमुखों को चिट्ठी लिखकर ईद पर दी बधाई, व्यक्तिगत तौर पर लिखा पत्र
G20 summit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद उल अजहा के अवसर पर दुनिया के कई मुस्लिम देशों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी है। पूर्व में भी पीएम मोदी ने कई बार इस्लामिक त्योहारों पर मुस्लिम राष्ट्रों को बधाई दी है।
By Ashisha RajputEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:52 PM (IST)
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद उल अजहा के अवसर पर दुनिया के कई मुस्लिम देशों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी है। पूर्व में भी पीएम मोदी ने कई बार इस्लामिक त्योहारों पर मुस्लिम राष्ट्रों को बधाई दी है। इस साल उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिखा है। इन पत्रों के जरिये उन्होंने इन देशों के राष्ट्र प्रमुखों को बधाई देने के साथ ही भारतीय नागरिकों की तरफ से वहां की जनता को भी शुभकामना भेजी है। इन पत्रों की खास बात यह है कि इनमें पीएम ने बताया है कि भारत के 20 करोड़ मुस्लिम भी इस पर्व को काफी प्यार, दया, बलिदान और क्षमा की भावना से मनाते हैं।
पिछले महीने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की तरफ से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद कई मुस्लिम देशों ने भारत सरकार से नाराजगी जताई थी। मोदी के इन व्यक्तिगत पत्रों को उस घटनाक्रम से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।नुपुर के बयान ने खाड़ी के कुछ इस्लामिक देशों के साथ भारत के रिश्तों को असहज कर दिया है। इन देशों में स्थित भारतीय राजनयिक मिशनों द्वारा संबंधों को सामान्य बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है। इस बात के संकेत हैं कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ भाजपा की तरफ से उठाए गए कदम से उक्त देश संतुष्ट हैं।
पिछले दिनों जब मोदी कुछ घंटों की यात्रा पर यूएई गए थे, तब वहां के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सारे प्रोटोकाल तोड़ कर स्वयं उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। मोदी की तरफ से लिखे गए पत्रों की जानकारी इन देशों में स्थित भारतीय दूतावासों और मिशनों की तरफ से दी गई है। देर शाम तक मलेशिया, इराक, सऊदी अरब, कोमोरोस, बांग्लादेश, मोरक्को, तुर्की, फलस्तीन, अल्जीरिया, इंडोनेशिया, कुवैत, नाइजीरिया, चाड समेत कुछ और देशों में स्थित दूतावासों की तरफ से इस बारे में बयान जारी किए गए हैं।
मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मलेशिया के पीएम इस्माइल साबरी बिन याकूब, मोरक्को के शासक मोहम्मद, चाड के प्रेसिडेंट महामत इदरीस, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो समेत अन्य राष्ट्र प्रमुखों को पत्र लिखा है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें मोदी ने वहां होने वाली जी-20 बैठक में हिस्सा लेने का जिक्र किया है।
भारतीय दूतावास जकार्ता के प्रेस रिलीज में कहा गया-
- अपने पत्र में भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने बताया कि ईद उल अजहा के त्योहार के माध्यम से, इस्लामी आस्था के 200 मिलियन भारतीय प्रेम, पवित्रता, बलिदान और क्षमा के सार्वभौमिक संदेश का जश्न मनाते हैं।
- प्रधान मंत्री ने मानवता के लिए अधिक से अधिक भलाई की सेवा में सभी लोगों के बीच शांति, सद्भाव और बंधुत्व के लिए प्रार्थना की।
- प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वह जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इस वर्ष के अंत में खूबसूरत देश इंडोनेशिया की यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं।
पीएम मोदी ने दी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को दी बधाई
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को ईद उल अजहा की बधाई दी। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों का अभिवादन करते हुए पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री को एक निजी पत्र लिखा।के प्रधानमंत्री को एक निजी पत्र लिखा। इस बात की जानकारी देते हुए बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों को एक निजी पत्र में ईद उल अजहा की बधाई दी।'
पत्र में पीएम मोदी ने कहा-
- यह त्योहार हमें बलिदान और साझा करने के गुणों की याद दिलाता है। हमारे संबंध दोनों देशों में सभी के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।