'X' पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ने से परेशान हुए शशि थरूर! लिखा था एलन मस्क को लेटर; खुद दी जानकारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कुछ सालों पहले एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क को एक पत्र लिखा था। उन्होंने ये सवाल किया कि आखिर उनके फॉलोवर्स की संख्या में कोई इजाफा क्यों नहीं हो रहा है? उन्होंने बताया कि इसके जवाब में एक वकील का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं है।
घटते फॉलोवर्स से परेशान हैं शशि थरूर!
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पुराने ट्विटर इंडिया के एक सूत्र ने मुझे बताया कि एक समस्या थी जिसे वह समझ नहीं सके: उन्होंने छह महीने में मेरे दैनिक आंकड़ों की समीक्षा की और एक अजीब पैटर्न पाया - मेरे फॉलोवर्स की संख्या प्रति दिन 1000 से अधिक बढ़ रही थी. वहीं, हर दिन लगभग 60 - 70 लोग मुझे अनफॉलो कर रहे थे। लेकिन मेरे कुल फॉलोअर्स की संख्या 8.4 मिलियन से ऊपर नहीं गई।Who can tell us, @elonmusk, why, despite being tremendously liked by people across various lines, Dr. @ShashiTharoor's @X followers remain stuck at 8.4M? @XCorpIndia pic.twitter.com/tMFCnt4Qa9
— Bharat Tiwari (@BharatTiwari) November 17, 2024
शशि थरूर ने एलन मस्क को लिखा था पत्र
अपनी एक्स पोस्ट में उन्होंने बताया कि जब तीन साल से अधिक समय तक इस पर ध्यान देने के बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ फिर उन्होंने इस संबंध में पूछताछ करने के लिए एलन मस्क को पत्र लिखा था। इस पत्र के बदले में एक वकील का पत्र प्राप्त हुआ - स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए कि कोई समस्या थी। मेरी पूछताछ का एकमात्र व्यावहारिक परिणाम यह है कि मेरे फॉलोवर्स की संख्या अब हर दिन अस्थिर रूप से गिर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है, लेकिन एक्स कंपनी के लोग इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं। जब कई लोगों ने इस बात को नोटिस किया तो मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बोलना शुरू किया।Good question. This has been the case for four years! A source at the old Twitter India told me there was a problem he couldn’t understand: he had reviewed my daily statistics over six months, and found a strange pattern — my followers went up by over 1000 a day, about 60 - 70… https://t.co/IpfTJpMvwt
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 17, 2024