Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rising Cases of Covid: अभी खत्‍म नहीं हुई महामारी, मंडाविया ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील, राज्‍यों को दिए निर्देश

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 07:05 PM (IST)

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।

    Hero Image
    केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है और सतर्क रहने एवं कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निगरानी बढ़ाने और नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने की अपील भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मांडविया 'हर घर दस्तक 2.0' अभियान के तहत टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक में उक्त बातें कहीं। कुछ राज्यों और जिलों में संक्रमण दर में वृद्धि और जांच में कमी का उल्लेख करते हुए मांडविया ने कहा कि समय से और अधिक संख्या में जांच करने से संक्रमितों की जल्द पहचान हो सकेगी।

    इससे देश में संक्रमण के प्रसार की गति को भी नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। पांच सूत्रीय रणनीति पर जोर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविन से बचाव संबंधित उपायों पर अमल की पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने को भी कहा।

    बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान पर जोर उन्होंने कहा कि 12-17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को पहली और दूसरी डोज देने की गति बढ़ानी जरूरी है, ताकि वैक्सीन की सुरक्षा के साथ बच्चे स्कूल जा सकें। हर घर दस्तक अभियान के तहत उन्होंने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी प्राथमिकता के आधार पर सतर्कता डोज लगाने पर जोर दिया।

    वहीं विशेषज्ञों ने कहा, मास्क और बूस्टर डोज जरूरी कोरोना के बढ़ते मामलों को न्यू नार्मल बताते हुए विशेषज्ञों ने मास्क पहनने, बूस्टर यानी सतर्कता डोज लगवाने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहने पर जोर दिया। दिल्ली एम्स में संचारी रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर डा. हर्शल आर साल्वे ने कहा कि मामले ओमिक्रोन के नए सब वैरिएंट के चलते बढ़ रहे हैं, लेकिन लक्षण गंभीर नहीं हैं और ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

    मुंबई स्थित फोर्टीस अस्पताल में क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डा. राहुल पंडित ने भी कहा कि ओमिक्रोन के बीए.1 और बीए.2 और कुछ सब वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं। भविष्य में और बढ़ सकते हैं मामले विशेषज्ञों ने कहा कि सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है, इसलिए मामलों का बढ़ना स्वाभाविक है। आगे म्युटेशन भी हो सकता है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। आने वाले दिनों में मामलों के चरम पर पहुंचने की संभावना से भी उन्होंने इन्कार नहीं किया।